Dainik Athah

आयोजित शिविर में सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

अथाह संवादाता: आयोजित शिविर में सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के निर्देश पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के तहत क्लस्टर डासना देहात को मॉडल विलेज बनाए जाने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के तत्वाधान में मदरसा आजाद स्मारक में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आए लोगों को सरकार द्वारा जारी लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना कुमारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के प्रति जागरूक किया। इसी के साथ कोरोना वैक्सीन लगाए जाने हेतु कैंप की जानकारी दी गई। सहायक जिला उद्योग अधिकारी विशाल त्यागी ने विभाग में जारी योजनाओं के संबंध में बताया तो उपश्रमायुक्त विपुल द्वारा विभाग में चल रही पुत्री विवाह अनुदान योजना विकलांगता एवं मातृ शिशु एवं बाल योजना के संबंध में जानकारी दी।

बेसिक शिक्षा विभाग से पूनम शर्मा ने विद्यालय में निशुल्क ड्रेस जूते स्वेटर आदि के बारे में लोगों को बताया। प्रोबेशन अधिकारी नेहा वालिया ने महिला कल्याण हेतु चलाई जा रही कन्या सुमंगला योजना मिशन शक्ति विधवा पेंशन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में महिलाओं को विस्तार से बताया। इसी प्रकार जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रंजन ने वृद्धावस्था पेंशन पारिवारिक लाभ योजना सामूहिक विवाह योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया। इसी प्रकार शासन और प्रशासन द्वारा चलाई जा रही सरकारी लाभकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरुक किया और ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर अनीता मल्ल, नवीन, अहमद खान, अंकित कुमार, विनीता त्यागी, अर्चना सिंह, निखत अंजुम, श्वेता रस्तोगी, गीता हामिद, आस मोहम्मद, शोएब, कुसुम, अमीर जहां, नुसरत जहां, गुले समा, परवीन, खुशबू बारी, डॉक्टर दिलशाद अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *