भारतीय सभ्यता व संस्कृति का मूल आधार है योग: प्रवीण जैनर
मोदीनगर। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 35 यूपी वाहिनी एनसीसी मोदीनगर के तत्वाधान में वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल हरिंदर सिंह सिद्धू( सेना मेडल) के निर्देशन एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जे एस पंवार के नेतृत्व में वाहिनी के विभिन्न कॉलेजों एम एम पी जी कॉलेज मोदीनगर, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज गोविंदपुरी, जनता इंटर कॉलेज फरीदनगर, पीबीएस इंटर कॉलेज, चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज, डीजीआर इंटर कॉलेज, एसआरएम यूनिवर्सिटी, काईट मुरादनगर एवं डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर के एनसीसी कैडेट्स, स्टाफ, छात्र छात्राओं एवं परिवार के सदस्यों ने वेबीनार के माध्यम से योग की विभिन्न क्रियाओं का अपने घर पर ही 55 मिनट तक योग अभ्यास किया तथा योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया। योगाभ्यास कार्यक्रम में 529 एनसीसी कैडेट्स, 1117 स्टाफ एवं फैमिली के सदस्यों सहित कुल मिलाकर 1646 व्यक्ति वेबीनार के माध्यम से अपने अपने घरों पर योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने कहा कि योग भारतीय दर्शन, सभ्यता व संस्कृति का मूल आधार है अतःयोग को हम सबको अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। योगाभ्यास कार्यक्रम में एनसीसी ऑफिसर राजीव मैत्रै, ले० डॉ मुकेश कुमार ,डॉ० अमित कुमार, मुकेश शर्मा, संगीता सिंह, मनोज कुमार, डॉ सुशील कुमार ,सूबेदार मेजर अमित राणा, सूबेदार बिरथा तमांग संजीव यादव आदि सम्मिलित रहे।