Dainik Athah

राज्यमंत्री वीके सिंह ने की विकास कार्यों की समीक्षा

अधूरे विकास कार्यो को शीघ्र पूरा करने के दिए आदेश

गाजियाबाद। आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा हर कील कांटे दुरुस्त करने में जुट गई है। इसी के तहत सांसदों, विधायको को अपने अपने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों वा सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा जनता को लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह ने लोनी में जारी विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। नगर पालिका परिषद कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में अधूरे पड़े एनएच 709 के निर्माण में बाधक बने बिजली के खंभे, विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर को 10 दिन के अंडर हटाने के विद्युत विभाग को निर्देश दिए। एन एच 709 का निर्माण कार्य जारी है जिसके शीघ्र पूर्ण होने का अनुमान है। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय के लिए चिन्हित की गई जमीन पर वन विभाग के अधिकारियों ने आपत्ति लगा रखी है।

डीएफओ का कहना है कि विद्यालय के लिए चयनित की गई जमीन वन विभाग की है। जबकि लोनी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी का कहना है कि जमीन नगरपालिका की है। राज्य मंत्री वीके सिंह ने एसडीएम को एक सप्ताह के अंदर इस समस्या का समाधान करने के आदेश दिए तथा माध्यमिक शिक्षा अधिकारी को जल्द से जल्द स्कूल का प्रस्ताव केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भेजने के लिए कहा। समीक्षा बैठक में लोनी क्षेत्र में विकास कार्य संबंधी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक नंदकिशोर गुर्जर, चेयरमैन रंजीता धामा के अलावा एसडीएम लोनी, अधिशासी अधिकारी लोनी, जीडीए, पी डब्लू डी, पीडी, एनएचए आई पुलिस अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *