Dainik Athah

एडीएम वित्त एवं राजस्व को फिर मिला खनन विभाग

– जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों का किया कार्य विभाजन
– एडीएम प्रशासन को सबसे अधिक काम सौंपे गये
– सभी अपर नगर मेजिस्ट्रेटों को भी सौंपी जिम्मेदारी, लिंक अधिकारी भी नियुक्त

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिले में तैनात सभी प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन कर दिया है। इसके साथ ही एडीएम वित्त यशवर्धन श्रीवास्तव को फिर से खनन विभाग सौंपा गया है। वहीं एडीएम प्रशासन को सबसे अधिक कार्य सौंपे गये हैं। उन्होंने सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट को भी कार्य सौंप दिये हैं। साथ ही लिंक अधिकारी भी नियुक्त किये हैं।
जिलाधिकारी ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किये। उन्होंने एडीएम प्रशासन को जिला भूमि व्यवस्था अधिकारी के साथ ही भूलेख, शिक्षा, संयुक्त कार्यालय, सीलिंग, शत्रु संपत्ति, गाजियाबाद नगर को छोड़कर श्रम, दुकान, वाणिज्य अधिष्ठान, स्थानीय निकाय, जिला पूर्ति, ग्रामीण क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंस, प्रतियोगी परीक्षाओं का वरिष्ठ प्रभार सौंपा है। इसके साथ ही एडीएम सिटी को गाजियाबाद शहर से संबंधित समस्त विधि एवं सामान्य प्रशासन संबंधी कार्य, शासकीय आवासों का आवंटन, नजारत, अर्बन सीलिंग, रोड साइड लैंड एंड कंट्रोल एक्ट, प्रोटोकोल, प्रोबेशन कार्यालय, आंतरिक सुरक्षा, साम्प्रदायिक दंगा, श्रम विभाग, नागरिक सुरक्षा, आयुध, प्रदूषण, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, राईफल एसोसिएशन, पर्यटन, आरटीओ, खेलकूद का वरिष्ठ प्रभार सौंपा है।


एडीएम वित्त यशवर्धन श्रीवास्तव को राजकीय देय, रजिस्ट्रार एवं स्टांप, कुर्की, नीलामी, व्यापार कर, आबकारी, मनोरंजन कर, खनिज, डूडा आवासीय योजना आवंटन, नगर मजिस्ट्रेट को आयुध, वीआईपी प्रोटोकोल, मंडी समिति, रायफल एसोसिएशन, पर्यटन, समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रभारी नियुक्त किया है। अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम खालिद अंजुम को भूलेख, नजूल, संपत्ति, संयुक्त कार्यालय का प्रभारी नियुक्त किया है। अपर नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह को स्थानीय निकाय, तहसील दिवस, भूलेख कंप्यूटरीकरण, जिला भूमि व्यवस्था अधिकारी, बीमा योजना से संबंधित कार्य।
अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय प्रवर्धन शर्मा को कर अपवंचन रोकथाम, सुख संपदा,, वक्फ, एनजीटी, अपर नगर मजिस्टेÑट चतुर्थ उमाकांत तिवारी को मनोरंजन कर, खनिज की जिम्मेदारी सौंपी है।


जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को कोतवाली, विजयनगर, महिला थाना, एसीएम प्रथम को साहिबाबाद, लिंक रोड, टीलामोड़, द्वितीय को इंदिरापुरम, खोड़ा, कौशांबी, तृतीय को कविनगर, मधुबन बापूधाम, चतुर्थ को सिहानी गेट, नंदग्राम थानों की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही उन्होंने सभी एडीएम, एसडीएम, नगर मजिस्ट्रेट एवं एसीएम के लिंक अधिकारी भी नामित कर दिये हैं।
बाक्स

– मुख्यमंत्री की टीम 9 की तर्ज पर गाजियाबाद में भी टीम गठित

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री की टीम 9 की तर्ज पर गाजियाबाद जिले में भी टीम 9 का गठन किया है। इस टीम में सीडीओ अस्मिता लाल की अध्यक्षता में बनाई गई टीम में सीएमओ, सीएमएस समेत 11 डाक्टर्स एवं संबंधित अधिकारियों को शामिल किया गया है। इनको अस्पतालों के साथ ही सरकारी अस्पताल एवं होम आईसोलेशन की जिम्मेदारी सौंपी है। एडीएम वित्त यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली टीम को एंबुलेंस, कमांड कंट्रोल रूम, दवाओं की समय पर आपूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी है। टीएम में सभ६ी एसडीएम, एसीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास की अध्यक्षता वाली टीम को शासन से समन्वय समेत अन्य जिम्मेदारी सौंपी गई है। एडीएम वित्त की अध्यक्षता में पांचवी टीम को गेहूं खरीद, किसानों की समस्याओं एवं गौशालाओं की जिम्मेदारी सौंपी है। छठी टीम एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बनाई जो आॅक्सीजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। सातवीं कमेटी नगर मजिस्ट्रेट विपिन कुमार की अध्यक्षता में बनी है। यह कमेटी प्रवासी कामगारों के जिले में आगमन पर रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर जांच एवं क्वारेंनटाइन, आठवीं समिति एसपी सिटी निपुण अग्रवाल की अध्यक्षता में बनी है जो कंटेनमेंट जोन में प्रभावी व्यवस्था को देखने के साथ ही मास्क की अनिवार्यता, जेल, पीएसी, पुलिस लाइन में सैनिटाइजेशन, नवीं समिति के अध्यक्ष नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर हैद्ध यह समिति पूरे जिले में पेयजल व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, जिले में सैनिटाइजेशन के साथ ही स्वच्छता की दैनिक समीक्षा करना की जिम्मेदारी सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *