Dainik Athah

डीएम गाजियाबाद सहित एक दर्जन से अधिक आइएएस अफसरों के तबादले

 राकेश कुमार सिंह गाजियाबाद के नए डीएम, अजय शंकर पांडेय बने झांसी के कमिश्नर।

अथाह ब्यूरो

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार देर रात एक दर्जन से अधिक आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। योगी सरकार ने मंडलायुक्त, डीएम और कई विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव बदल दिए हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को झांसी का कमिश्नर बनाया गया है।

जबकि राकेश कुमार सिंह को गाजियाबाद के जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी दी गई है।इसके साथ ही रामी रेड्डी को सहकारिता से उद्यान विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है, जबकि बीएल मीणा को सहकारिता का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। सुधीर गर्ग को वन विभाग से हटाते हुए दुग्ध विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। जबकि मनोज सिंह को वन विभाग का नया अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। के. रवीन्द्र नायक प्रमुख सचिव समाज कल्याण अल्पसंख्यक कल्याण, एनजी रवि कुमार गोरखपुर का मंडलायुक्त और मुकेश मेश्राम को डीजी पर्यटन का चार्ज दिया गया है।

राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी गाजियाबाद

आइएएस अंकित कुमार अग्रवाल को प्रयागराज से डीएम एटा बनाया गया, राकेश कुमार सिंह डीएम गाजियाबाद, अरविंद चौरसिया डीएम लखीमपुर, बालकृष्ण त्रिपाठी डीएम अमरोहा, शैलेंद्र सिंह डीएम मुरादाबाद और अजय शंकर पांडेय को झांसी मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। इससे पहले यूपी सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए 2 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *