अथाह ब्यूरो
नई दिल्ली। सभी बाधाओं को पार करते हुए और नए समाधान खोजने के लिए, भारतीय रेलवे देश भर के विभिन्न राज्यों में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाकर राहत प्रदान करने की अपनी यात्रा जारी रखे हुए है। अब तक, भारतीय रेलवे ने देश भर के विभिन्न राज्यों में 1304 से अधिक टैंकरों में 21939 मीट्रिक टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की है।
ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पहुंचाई गई तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति 7500 मीट्रिक टन से अधिक हुई321 ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलगाड़ियों ने देश भर में ऑक्सीजन आपूर्ति का काम पूरा कियाऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अब तक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन के 1304 टैंकरों को पहुंचाया और 15 राज्यों को राहत प्रदान की
827 मीट्रिक टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन से भरे 46 टैंकरों के साथ 11 ऑक्सीजन एक्सप्रेस इस समय रास्ते में है। कर्नाटक, तमिलनाडु और हरियाणा में प्रत्येक को तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति 2000 मीट्रिक टन से अधिक हुई
महाराष्ट्र में 614 मीट्रिक टन ऑक्सीजन, उत्तर प्रदेश में लगभग 3797 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश में 656 मीट्रिक टन, दिल्ली में 5527 मीट्रिक टन, हरियाणा में 2034 मीट्रिक टन, राजस्थान में 98 मीट्रिक टन, कर्नाटक में 2115 मीट्रिक टन, उत्तराखंड में 320 मीट्रिक टन, 2016 मीट्रिक टन तमिलनाडु में, आंध्र प्रदेश में 1896 मीट्रिक टन, पंजाब में 225 मीट्रिक टन, केरल में 380 मीट्रिक टन, तेलंगाना में 1978 मीट्रिक टन, झारखंड में 38 मीट्रिक टन और असम में 240 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई।
उल्लेखनीय है कि 321 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अब तक अपनी यात्रा पूरी कर विभिन्न राज्यों को राहत प्रदान की है। यह भारतीय रेलवे का प्रयास है कि अनुरोधकर्ता राज्यों को यथासंभव कम से कम समय में अधिक से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए।