गाजियाबाद । कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जहां शासन प्रशासन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है वही आयुष मंत्रालय के निर्देश पर आयुर्वेदिक दबाएं दिए जाने को महत्व दिया जा रहा है। कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजो की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवाएं वितरित की जा रही हैं। इसके लिए पिछले दिनों आयुष मंत्रालय की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए थे। आयुष विभाग के 60 से अधिक कर्मचारी इस कार्य में पूरी मेहनत से जुटे हैं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अशोक राणा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी आयुष मंत्रालय द्वारा बताई गई दबाएं दी जा रही है। अभी तक विभाग क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती लोगों को ही मंत्रालय की ओर से सुझाई गई दवाइयां दी जा रही थी लेकिन अब कोविड-19 में भी मरीजों को आयुर्वेदिक दवाएं दी जा रही हैं। विभाग की ओर से निवाड़ी स्थित दिव्य ज्योति अस्पताल में भर्ती करीब 160 कोरोना संक्रमितों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवाइयां दी जा रही है। डॉक्टर राणा ने बताया कि इसमें अणुतेल, आयुष 64, संश्मनी वटी,अगस्टायहारितकी रसायन और अन्य आयुर्वेदिक दवाइयां शामिल है। इसमें मरीजों की उम्र और उसकी बीमारी के अनुसार की दवाइयां दी जा रही है। जिससे संक्रमण का खतरा जल्द खत्म हो सके। इसके अलावा आरकेजीआईटी और आईएमएस सेंटर में बने क्वारन्टीन सेंटर में भी मरीजों को दवाइयां दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक दवाई से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।