गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ब्लॉक प्रमुखों द्वारा विकास निधि के खातों संचालन पर सरकार द्वारा लगाई गई रोक को हटाने की मांग की है। राष्ट्रीय लोक दल पार्टी प्रवक्ता सरदार इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 16 जून को शासनादेश जारी कर ब्लॉक प्रमुखों द्वारा क्षेत्र विकास निधि के खातों के संचालन पर रोक लगा दी गई। नए आदेश के अंतर्गत राज्य वित्त आयोग एवं केंद्रीय वित्त आयोग से ग्राम विकास के लिए आई राशि के खातों का संचालन सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं खंड विकास अधिकारी करेंगे ऐसे में ब्लॉक प्रमुख की भूमिका संबंधित फाइल पर मात्र अनुमोदन तक सीमित कर दी गई है। राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ब्लॉक प्रमुखों को विकास निधि के खातों के संचालन की अनुमति प्रदान करने मांग की है। जयंत चौधरी ने पत्र में मुख्यमंत्री को लिखा बीडीसी सदस्यों का चयन सीधे जनता करती है और यह सदस्य ही ब्लॉक प्रमुखों का चयन करते हैं। जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति सीधी जवाबदेही होती है, इसलिए इन पर विश्वास करना जनता पर विश्वास करना है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि राष्ट्र के विकास की बुनियादी स संकल्पना को नौकरशाही पर आश्रित ने करें एवं ब्लाक प्रमुखों के अधिकार पूर्ण बहाल करते हुए शासना आदेश को निरस्त करने का कष्ट करें।