Dainik Athah

सुभास पार्टी ने हिण्डन पार क्षेत्र में कन्या डिग्री कालेज व सरकारी अस्पताल की मांग

गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के साहिबाबाद विधानसभा प्रभारी सुजीत तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी द्वारा एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते हुए  सुजीत तिवारी  ने बताया हिण्डन पार क्षेत्र की जनता कई वर्षों से सरकारी अस्पताल व कन्या डिग्री कालेज की मांग करती आ रही है। सुभास पार्टी जनता की यह मांग मुख्यमंत्री तक पहुँचानें व बनवाने का हर सम्भव प्रयास करेगी, यदि हमारी आवाज नहीं सुनी गयी तो सुभास पार्टी जन आन्दोलन के लिए भी तैयार है। सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि हिण्डन पार क्षेत्र में कन्याओं का डिग्री कालेज व सरकारी अस्पताल बनाया जाये। साहिबाबाद क्षेत्र में आज भी लोगों को इलाज के लिये दिल्ली जाना पड़ता है। या फिर प्राईवेट अस्पतालों में इलाज कराना पड़ता है। जो काफी मंहगें होते है। यही हाल कन्या विद्यालयों का भी है। कन्याओं का कोई सरकारी स्कूल ने होने के कारण कन्याओं को दिल्ली व अन्य जिलों में शिक्षा के लिए जाना पड़ता है या फिर पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। सुभास पार्टी के संस्थापक सतेन्द्र यादव ने कहा कि सरकारी अस्पताल व कन्याओं के डिग्री काॅलेज की मांग अब तेजी से बढ़ती जा रही है इसीलिए सुभास पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उप्र को एक ज्ञापन दिया है। हिण्डन पार क्षेत्र में कोई भी सरकारी अस्पताल व कन्या डिग्री कालेज न होना सोचनीय विषय है। अतः मेरा सभी संगठनों व संस्थाओं से निवेदन है कि इस मुहिम में शामिल होकर इसे सफल बनायें, जिससे शीघ्र अति शीघ्र सरकारी अस्पताल व कन्या डिग्री कालेज का निर्माण हो। इस अवसर पर मनोज शर्मा ‘होदिया’ एडवोकेट, सुनील दत्त, सुजीत तिवारी, श्रीमती अर्चना शर्मा, संदीप कुमार, अनिल सिन्हा, विनोद अकेला, अनिल मिश्रा, एन. पी. दीक्षित, दिलीप पाण्डे, अभिनन्दन तिवारी, राजेश यादव, राजेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, विवेक राणा, उमेश चन्द्र दीक्षित, मनोज कुमार राय, राजेन्द्र यादव, विकास कुमार, सन्नी, सुनील यादव, सियाराम यादव, रमेश श्रीवास्तव, अक्षय कुमार, राम गोपाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *