अथाह संवाददाता गाजियाबाद।
महानगर में चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राकेश कुमार सिंह व राघवेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ जगह जगह चौराहों पर वाहन चालकों को पुष्प देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
खासकर बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों और बिना सीट बेल्ट के चालकों को गुलाब का फूल देकर उन्हें होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राकेश कुमार सिंह और राघवेंद्र सिंह ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लापरवाही में अधिकतर हादसे हो जाते हैं जो परिवार के लिए जीवन भर दुख दे जाते हैं। उन्होंने कहा कि जरा सी लापरवाही हम सबके लिए दुखदाई बन जाती है इसलिए यातायात नियमों का पालन कर करें।