Dainik Athah

Muradnagar: उखलारसी शमशान घाट का लेंटर गिरा, 18 से ज्यादा की मौत, दर्जनों घायल

एनडीआरएफ चला रही है बचाव कार्य

विधायक, डीएम, एसएसपी, मंडलायुक्त, आईजी समेत अन्य अधिकारी मौके पर

अथाह संवाददाता
मुरादनगर (गाजियाबाद)। मुरादनगर नगर पालिका क्षेत्र में स्थित उखलारसी शमशान घाट का लेंटर गिरने से उसके नीचे दर्जनों लोग दब गये। इनमें से 18 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य में पुलिस- फायर बिग्रेड एवं एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई है। मौके पर विधायक अजीत पाल त्यागी, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत अन्य अधिकारी लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतक आश्रितों को दो- दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने पूरी घटना पर मेरठ मंडलायुक्त एवं एडीजी से रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये हैें।

मुरादनगर की दयानंद कालोनी निवासी दयाराम की बीती रात बीमारी के चलते मृत्यु हो गयी थी। उनके अंतिम संस्कार में 100 से ज्यादा मोहल्लेवासी व रिश्तेदार शामिल हुए थे। अंतिम संस्कार के दौरान गायत्री मंत्र के साथ ही अंतिम प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान सभी लोग श्मशान घाट स्थल पर शांति पाठ कर रहे थे। इसी दौरान एक तरफ की जमीन धंस गयी। परिणामस्वरूप दीवार नीचे बैठ गयी और लेंटर गिर गया। किसी को भागने तक का मौका नहीं मिला।

घटना के साथ ही चीख पुकार की स्थिति मच गई। इसके साथ ही मुरादनगर पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद फायर बिग्रेड एवं एनडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया। इसके साथ ही एसडीएम आदित्य प्रजापति, विधायक अजीत पाल त्यागी, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी, तहसीलदार उमाकांत तिवारी मौके पर पहुंच गये। इनके बाद मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम, आईजी प्रवीण कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये। समाचार लिखे जाने तक राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, दो- दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा
मुरादनगर की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले में मंडलायुक्त एवं एडीजी मेरठ से रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ ही उन्होंने मृतक आश्रितों को दो- दो लाख रुपये ही सहायता देने की घोषणा भी की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *