Dainik Athah

#GhaziabadCoronaUpdate: दो बंदियों समेत 179 संक्रमित, 25 को मिली छुट्टी

अथाह संवाददाता गाजियाबाद। #GhaziabadCoronaUpdate बुधवार को दो बंदियों समेत 179 कोरोना संक्रमित मिले हैं। बंदियों को कोविड एल-2 संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन गर्भवती महिलाओं के संक्रमित होने पर कोविड एल-3 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच बुजुर्ग भी संक्रमित हुए हैं। कोविड अस्पतालों के अलावा होम आइसोलेशन से ठीक होने पर 25 संक्रमितों की छुट्टी की गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,611 हो गई है।

जिले में अब तक 22,205 संक्रमितों में 20,485 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 90 है। बुधवार को 3,734 व्यक्तियों की जांच हुई। अब तक कुल 5,24,580 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। एक महिला समेत दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है। संक्रमित ने दे दिया गलत पता:

प्रताप विहार के एक बुजुर्ग संक्रमित ने कोरोना जांच के समय आवासीय पता गलत दर्ज करा दिया। जांच रिपोर्ट में संक्रमित मिलने पर दो दिन तक स्वास्थ्य विभाग की टीम बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करने के लिए ट्रेस करती रही है। मोबाइल पर संक्रमित बात करता रहा और पता गलत बताता रहा। बुधवार को टीम ने पुलिस की मदद से संक्रमित को संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया है। उक्त संक्रमित की हालत गंभीर है। ओपीडी में पहुंचे 1,126 मरीज, दस संक्रमित मिले:

बुधवार को जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में 1,126 मरीज पहुंचे। बुखार और खांसी के करीब 532 मरीज पहुंचे। इनमें से 231 की कोरोना जांच भी कराई गई। 67 की रैपिड एंटीजन जांच में 10 संक्रमित मिले। आरटी-पीसीआर लैब में जांच के लिए 553 सैंपलों के सापेक्ष 13 की रिपोर्ट संक्रमित की आई है।

सीएमएस डॉ.अनुराग भार्गव ने बताया कि सर्दी और प्रदूषण बढ़ने से बुखार, खांसी, जुकाम और सांस के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। रोज बुखार के तीन सौ से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। सीएमएस ने डीएम और सीएमओ को पत्र भेजकर पोस्ट कोविड क्लीनिक में आने वाले गंभीर मरीजों को कोविड एल-3 संतोष अस्पताल में भर्ती करने का अनुरोध किया है।

#GhaziabadCoronaUpdate——————————-#GhaziabadCoronaUpdate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *