– ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिला अधिकारी कार्यालय में दिया ज्ञापन
गाजियाबाद। ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बिना अनुमति संचालित मोबाइल- लैपटॉप के माध्यम से कराई जा रही ऑनलाइन क्लास बंद कराने कि मांग की।ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सचिन सोनी ने ज्ञापन देते हुए बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक से प्राप्त सूचना से स्पष्ट है कि प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन क्लास मोबाइल-लैपटॉप संचालन की अनुमति केंद्र अथवा राज्य किसी भी सरकार द्वारा नहीं दी गई है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग सीबीएसई लगातार एडवाइजरी जारी करते रहते हैं कि मोबाइल- लैपटॉप का प्रयोग बच्चों के लिए हानिकारक है। इसके बाद भी वैश्विक महामारी कोरोना मेरी अभिभावकों से भी देखने के लिए बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करके मोबाइल-लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन क्लास का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्त बोर्ड से संबंधित स्कूलों को सत निर्देशित किया जाए कि बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए ऑनलाइन क्लास का संचालन बंद कर, मानव संसाधन विकास मंत्रालय व सीबीएसई द्वारा निर्देशित योजना की पाठशाला के तहत क्लास का संचालन कराना सुनिश्चित कराया जाए इस दौरान ज्ञापन देने वालों में शिवानी जैन, तमन्ना खन्ना, अजय मित्तल, राहुल जैन, विशाल खन्ना, डॉक्टर विवेक मिश्रा, अरुण चौधरी भुल्लन व सचिन शर्मा मौजूद रहे।