Dainik Athah

गुप्त नवरात्रि शतचंडी यज्ञ का आयोजन

गाजियाबाद। श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर परिसर में स्थित श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान मे यज्ञशाला में गुप्त नवरात्रि के अवसर पर महाअष्टमी तिथि को शत् चंडी पाठ पूर्ण करके हवन यज्ञ पुर्णाहुति हुई। शतचंडी यज्ञ रात्री 8:45 बजे प्रारम्भ होकर रात्री 11 :30 बजे तक चला जोकि सम्पूर्ण पूजन शतचंडी यज्ञ श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंंचदशनाम जूना अखाड़ा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।जिसमे यज्ञ के प्रमुख आचार्य डा० कैलाश नाथ तिवारी इटावा के नेतृत्व में कोरोना वायरस निवारण एवं भारत चीन सीमा पर तैनात सैनिकों कि रक्षा कि मनोकामना भी गई साथ यज्ञ गुप्त नवरात्रि में श्री दुर्गासप्तशती के 111पाठ किया गया। पाठ श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्य तोयराज  ,नित्यानन्द  ,विकास पाण्डेय  ,मुकेश ,गणेश प्रसाद एवं अन्य विध्यापीठ के छात्रों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस मौके यज्ञ मे आहुति देने के लिए मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग के भांजे विजय सिंहल के प्रतिनिधि रूप में हवन में भाग लिया। श्रीमहंत नारायण गिरि  महाराज  की अध्यक्षता में यज्ञ सम्पन्न हुआ , महाराज श्री को पूर्ण विश्वास है कि प्राचीन पद्धति से भी हम यज्ञ हवन करके महामारी मु्क्त होगे  जिससे निश्चित ही कोरोना हारेगा ,भारत जीतेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *