विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी हत्याकांड
पीड़ित परिवार ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी एवं डीजीपी हितेष अवस्थी से भी की मुलाकात
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। मुरादनगर से भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी हत्याकांड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया है कि परिवार को पूरा न्याय मिलेगा।
बता दें कि नरेश त्यागी की सिहानी गेट थाना क्षेत्र के लोहिया नगर में नौ अक्टूबर को सुबह पौने छह बजे उस समय बदमाशों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी जब वे मार्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। पुलिस ने इस मामले में दो दिन पूर्व हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र त्यागी को गिरफ्तार कर घटना के खुलासे का दावा किया। शुक्रवार को पुलिस ने दो शूटरों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन पीड़ित परिवार पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं है।
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को सुबह पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। परिवार ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि पुलिस घटना का खुलासा ठीक नहीं कर रही है तथा उसकी अब तक की कार्रवाई से परिवार संतुष्ट नहीं है। मुख्यमंत्री ने परिवार की बात ध्यान से सुनी। इसके साथ ही उन्होंने परिवार को भरोसा दिया कि परिवार को पूरा न्याय मिलेगा व उनकी बात सुनी जायेगी। उन्होंने कहा किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी एवं पुलिस महानिदेशक हितेष अवस्थी से भेंट कर उन्हें भी अपनी व्यथा बताई। उन्होंने कहा कि पुलिस की अब तक की कार्रवाई एवं रवैया ठीक नहीं है। दोनों उच्चाधिकारियों ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि परिवार को पूरा न्याय मिलेगा तथा निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी।