Dainik Athah

वीवीआइपी कार्यक्रम के चलते 27 नवम्बर को भारी वाहनों पर रहेगा यातायात प्रतिबंध

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने 27 नवम्बर को मुरादनगर थाना क्षेत्र में प्रस्तावित वीवीआईपी कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात डायवर्जन की घोषणा की है। दरअसल आज सीएम योगी का आगमन है। सीएम के आगमन और प्रस्थान के समय प्रातः 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक भारी, मध्यम और हल्के वाणिज्यिक वाहनों का आवागमन प्रमुख मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगा।यातायात पुलिस द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार—
दुहाई से मुरादनगर/मोदीनगर मार्ग परउपरोक्त श्रेणी के वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। सभी भारी वाहन दुहाई से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य तक पहुँचेंगे।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (पलवल-कुंडली दिशा) से आने वाले वाहनमुरादनगर/मोदीनगर की ओर प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।मोदीनगर से मुरादनगर/गाजियाबाद दिशा में आने वाले  वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। सभी भारी वाहन राज चौपला मोदीनगर से भोजपुर मार्ग होते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करेंगे।यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे डायवर्जन प्लान का पालन करें तथा असुविधा से बचने के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *