Dainik Athah

100 दिन में तैयार हुए गुफा मंदिर का आज उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

तरूणसागरम पारसनाथ अतिशय तीर्थ धाम में

  • गुफा मंदिर भविष्य में होगा आकर्षण का केंद्र

    अथाह संवाददाता
    गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को गाजियाबाद आ रहे हैं। वे मुरादनगर के सैंतली में तरूणसागरम पारसनाथ अतिशय तीर्थ धाम में गुफा मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
    तरूणसागरम पारसनाथ अतिशय तीर्थ धाम के संजय जैन ने बताया कि तीर्थ धाम में आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज एवं उपाध्याय पीयूष सागर जी महाराज सह की मौजूदगी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार 27 नवंबर को गुफा मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस गुफा मंदिर की खासियत यह है कि यह मंदिर मात्र 100 दिन में तैयार हुआ है। मंदिर को इस प्रकार से बनाया गया है कि यह पहाड़ी में स्थित गुफा जैसा लगता है।
    संजय जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह दस बजे मंदिर पहुंचेंगे और सबसे पहले तरूणसागरम पारसनाथ अतिशय तीर्थ धाम में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे गुफा मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इतना ही नहीं वे आचार्य श्री प्रसन्न सागर महाराज से एकांत में वार्ता करेंगे। इसके बाद ही वे मंच पर पहुंचेंगे।
  • मंच पर मुख्यमंत्री समेत 18 जैन संत रहेंगे मौजूद
    जानकारी के अनुसार मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आचार्य श्री प्रसन्न सागर महाराज, उपाध्याय पीयूष सागर महाराज एवं 15 अन्य संत ही उपस्थित रहेंगे। इनमें राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ा कोई व्यक्ति नहीं होगा।
  • आईटीएस कॉलेज से सड़क मार्ग से तरूणसागरम पारसनाथ अतिशय तीर्थ धाम पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
    जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से आईटीएस डेंटल कॉलेज हैलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से तरूणसागरम पारसनाथ अतिशय तीर्थ धाम पहुंचेंगे।
  • लोनिवि- नगर पालिका मुरादनगर के कर्मचारी दिन- रात जुटे तैयारी में
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका मुरादनगर के कर्मचारी दिन- रात जुटे हैं। इस दौरान सफाई व्यवस्था के साथ ही सड़कों की मरम्मत की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *