Dainik Athah

India ने की Sudan को 100 मीट्रिक टन खाद्य सहायता

कोरोना और बाढ़ की मार झेल रहे अफ्रीकी देश के (Sudan) लिए देवदूत बनकर पहुंचा भारत का ऐरावत

अथाह ब्यूरो
नई दिल्ली।
अफ्रीकी देश सूडान (Sudan) को इन दिनों दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तरफ जहां कोरोना के कारण सूडान (Sudan) वासियों का जीवन प्रभावित हुआ है तो दूसरी तरफ भारी बाढ़ ने भी लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। ऐसे में भारत सरकार सूडान (Sudan) की हर तरह से मदद करने में जुटी हुई है। इसी माह भारत की तरफ सूडान (Sudan) को 100 मीट्रिक टन खाद्य सहायता पहुंचाई गई है।

सूडान की राजधानी खार्तूम स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार भारतीय नौसेना का आईएनएस ऐरावत जहाज गेहूं का आटा, शक्कर और अन्य खाद्य पदार्थ लेकर पहुंचा। भारत के राजदूत रवींद्र प्रसाद जायसवाल ने सूडान को यह खाद्य सहायता भेंट की।

सूडान के लाल सागर राज्य के राज्यपाल अब्दुल्ला शिंगराई ओहाज हमद समारोह में शामिल हुए। उन्होंने भारत की सराहना करते हुए भारत सरकार का आभार जाताया। लाल सागर राज्य के सैन्य कमान के कमांडर मेजर जनरल इब्राहिम, कमोडोर एल्सडिग इब्राहिम उस्मान इब्राहिम, पोर्ट सूडान नेवल बेस के कमांडर और स्थानीय भारतीय समुदाय के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अफ्रीकी देशों को मदद

ऐतिहासिक और घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध वाले अफ्रीकी देशों को भारत इससे पहले भी मदद पहुंचा चुका है। भारत सरकार अफ्रीकी देश सूडान, दक्षिण सूडान (Sudan), जिबूती और इरिट्रिया 270 मीट्रिक टन खाद्य सामग्री भेज चुकी है। पूर्वी अफ्रीकी देश मलावी को बीते माह 1 हजार मीट्रिक टन चावल भेंट किया गया था। लाइन आॅफ क्रेडिट पावर ट्रांसमिशन परियोजना के तहत पश्चिमी अफ्रीकी देश माली को भारत सरकार 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद पहुंचा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *