Dainik Athah

54 करोड़ रुपये की लागत से बिछाई गई सीवर लाइन, कई क्षेत्रों में काम ही नहीं हुआ

गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के काम में घपला

2017 में 54 करोड़ रुपये की लागत से डाली गई थी सीवर लाइन



अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र में बिछाई गई सीवर लाइन में उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिकारियों ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर बड़ा खेल किया है। अनेक क्षेत्रों में न तो सीवर लाइन बिछाई गई और अनेक ही घरों के कनेक्शन तक नहीं जोड़े गये। अब इस मामले में शहर विधायक संजीव शर्मा ने उठाते हुए दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, वहीं जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने भी इस मामले में कार्रवाई की सिफारिश की है।


शहर विधायक संजीव शर्मा ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण एवं जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण को 18 अक्टूबर को पत्र लिखकर कहा कि वर्ष 2017 में वार्ड 1, वार्ड 2 एवं वार्ड 7 में लगभग 54 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत सीवर लाइन परियोजना से संबंधित गंभीर अनियमितताओं की ओर ध्यान आकर्षित किया था।
पत्र में उन्होंने जल निगम और नगर निगम के अधिकारियो की बड़ी लापरवाही मानते हुए सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने का आरोप भी लगाया।


विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि उक्त क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर सीवर लाइन बिछाई ही नहीं गई और जहाँ सीवर लाइन बिछाई गई है, वहाँ मकानों के कनेक्शन नहीं जोड़े गए। इसके बावजूद ठेकेदारों व संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा कागजों में कार्य को पूर्ण दर्शा दिया गया, जो पूर्णत: असत्य, भ्रामक एवं जनहित के विपरीत है। उन्होंने कहा इन कॉलोनियों में सीवर लाइन न होने के कारण आम जनता दैनिक नारकीय परिस्थितियों का सामना कर रही है तथा सरकारी व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं।
संजीव शर्मा ने जिले के प्रभारी मंत्री से इन जिम्मेदार अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में दोषी जल निगम एवं नगर निगम के अधिकारियों एवं ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ ही कार्यवाही के लिए कहा है।

2017 में अतुल गर्ग थे शहर विधायक

जिस समय 2017 की शिकायत विधायक संजीव शर्मा ने की है उस समय वर्तमान सांसद अतुल गर्ग ही शहर सीट से विधायक थे। उस समय शायद सीवर लाइन की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया।

गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में अनियमितता किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जायेगी। चाहे कोई कितना भी प्रभावशाली हो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
संजीव शर्मा, विधायक गाजियाबाद शहर विधानसभा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *