लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कैराना सांसद इकरा हसन के बयान पर साधा निशाना
अथाह संवाददाता, लोनी। भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कैराना सांसद इकरा हसन द्वारा दिए गए विवादित बयान पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि इकरा हसन का परिवार हमेशा से मुस्लिम तुष्टिकरण और हिन्दू विरोधी घटनाओं से जुड़ा रहा है।लोनी विधायक ने याद दिलाया कि कैराना पलायन, गेस्ट हाउस कांड और मुज़फ्फरनगर दंगों में इस परिवार की भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि एक महिला होकर इकरा हसन द्वारा पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी एवं उनके परिवार की महिलाओं पर टिप्पणी करना अत्यंत निंदनीय है।
गुर्जर ने मांग की कि इकरा हसन तत्काल अपने बयान के लिए माफी मांगें, अन्यथा जनता स्वयं जवाब देगी। उन्होंने कहा कि पूरा सनातनी समाज प्रदीप चौधरी के साथ खड़ा है और वे स्वयं भी कैराना जाकर उनके समर्थन में आवाज उठाएंगे। विधायक ने कहा कि किसी भी धर्म या समुदाय के प्रति भेदभाव अस्वीकार्य है, लेकिन हिन्दू समाज का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने समाज से भी अपील की कि वह ऐसे बयानों का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करे और एकजुट रहकर सनातन धर्म की मर्यादा की रक्षा करे।
