अथाह ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सच्चाई छुपाती है। जनता से सच्चाई छिपाना भी धोखा है। भाजपा ने शिक्षा के क्षेत्र में गरीबों के साथ धोखा दिया है। किसानों से छल किया है। भाजपा स्वदेशी की बात तो करती है पर वह मुख से स्वदेशी और मन से विदेशी है। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई और लूट से मुक्ति के लिए भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए जनता तैयार बैठी है। 2027 में भाजपा जाएगी, समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
यादव बुधवार को समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में सैंथवार, मल्ल और पीडीए समाज की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इसका आयोजन अजय कुमार पिंटू सिंह सैंथवार ने, कार्यक्रम का संचालन किसान सिंह सैंथवार ने किया। मुख्य अतिथि अखिलेश यादव ने बड़ी संख्या में आए सैंथवार समाज के लोगों का अभिनंदन करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी और समाजवादी सरकार में उनके साथ न्याय किया जाएगा। राजनीतिक भागीदारी दी जाएगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि बड़ी संख्या में सैंथवार समाज के लोगों ने यहां आकर सहयोग और समर्थन दिया है। सैंथवार समाज के वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने उनके समाज को हमेशा धोखा दिया है। उसकी अब साख नहीं बची है। केवल सैंथवार समाज ही नहीं सभी के साथ विश्वासघात किया है।
इस अवसर पर राजेन्द्र चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री, एचटी हसन पूर्व सांसद मुरादाबाद, डॉ. दीन मोहम्मद दीन कवि समेत सैंथवार समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।
