अथाह ब्यूरो
लखनऊ। महाकुंभ थीम पर हुआ फैशन शो, रेशम-खादी और कढ़ाई के डिजाइनर कलेक्शन ने सुर्खियां बटौरी। इस दौरान आईएएस रितु सुहास ने भी रैंप पर वाक कर सुर्खियां बटौरी।
इस फैशन शो में 14 रत्नों की झलक के साथ महाकुंभ की अनोखी कहानी दिखाई गई। इस दौरान आईएएस रितु सुहास शो स्टॉपर बनीं उन्होंने देवी लक्ष्मी के रूप में शानदार रैम्प वॉक किया। डिजाइनर अदिति जग्गी रस्तोगी के कलेक्शन में रितु सुहास का जलवा देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध हो गये। रितु सुहास अपने काम काज में भी अव्वल साबित होती है।
