Dainik Athah

आरडीसी में मल्टीलेवल पार्किंग, एलीवेटिड रोड स्लिप रोड, सड़कों के निर्माण पर 250 करोड़ खर्च करेगा जीडीए

अवस्थापना निधि से गाजियाबाद में जाम का काम तमाम करेगा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

राजनगर एक्सटेंशन एक्सटेंशन का भी होगा सुधार, सड़कों का होगा चौड़ीकरण

मल्टीलेवल पार्किंग बनने से आरडीसी में जाम और पार्किंग की समस्या होगी दूर



अशोक ओझा
गाजियाबाद।
गाजियाबाद से जाम की समस्या दूर करने के साथ ही लोगों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कमर कस ली है। यह संभव होगा प्राधिकरण को मिल रहे अवस्थापना निधि के धन से। अवस्थापना निधि के 250 करोड़ रुपयों से जहां राजनगर का दिल कहे जाने वाले राजनगर के आरडीसी में मल्टीलेवल पार्किंग का रास्ता साफ हुआ है, वहीं दूसरी तरफ इंदिरापुरम से एलीवेटिड रोड को जोड़ने के लिए स्लिप रोड का निर्माण किया जायेगा। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह सब संभव किया है।
बता दें कि गाजियाबाद में अवस्थापना निधि का पैसा पिछले कई वर्षों से रूका हुआ था। जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी करने के निर्देश पिछले दिनों दिये थे। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं को भी मंजूरी प्रदान करते हुए 200 करोड़ रुपये अवमुक्त भी कर दिये।

इंदिरापुरम के लोगों को एलीवेटिड रोड से दिल्ली आना- जाना होगा आसान
इंदिरापुरम एवं सिद्धार्थ विहार से दिल्ली जाने के लिए स्लिप रोड का निर्माण किया जायेगा। इसके निर्माण पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्लिप रोड बनने के बाद इंदिरापुरम एवं सिद्धार्थ विहार के साथ ही वसुंधरा के निवासी भी इस रोड का लाभ उठाते हुए आसानी से दिल्ली जा सकेंगे। इन क्षेत्रों के लोगों की यह मांग लंबे समय से थी।

आरडीसी में मल्टीलेवल पार्किंग से खत्म होगी जाम की समस्या
इसके साथ ही राजनगर स्थित आरडीसी में आटेमेटेड मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसके ऊपर 125 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके बनने से आरडीसी में पार्किंग एवं जाम की समस्या का समाधान होगा। इस समय हालात यह है कि पूरे आरडीसी क्षेत्र में हर तरफ अवैध रूप से कारें खड़ी हो जाती है।

इन सड़कों के दिन भी बहुरेंगे
. नूरनगर को जोड़ने वाली 24 मीटर चौड़ी सड़क के साथ ही सीवर एवं ड्रेनेज के निर्माण पर 306.99 लाख रुपये
. 3607.83 लाख रुपये से मेरठ रोड एनएच 58 से आऊटर रिंग रोड को जोड़ने वाली जोनल सड़क सी- 24 का चौड़ीकरण, सीवर एवं ड्रेनेज कार्य

. 1174 लाख रुपये से 30 मीटर चौड़ी जोनल सड़क का अवशेष कार्य होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से गाजियाबाद में विकास के काम में तेजी लाई जा रही है। अवस्थापना निधि के 250 करोड़ रुपये मिलने से गाजियाबाद में विकास योजनाएं तेजी से आगे बढ़ेगी तथा सड़कों का चौड़ीकरण, मल्टीलेवल पार्किंग एवं स्लिप रोड का निर्माण होने से जाम की समस्या का समाधान होगा। जल्द ही इन योजनाआें के लिए टेंडर आमंत्रित किये जायेंगे।
अतुल वत्स
उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *