प्रदेश के भाजपा नेताओं ने बदली व्हाट्सअप सहित अन्य की डीपी

अथाह ब्यूरो
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एवं बृजेश पाठक ने गुरुवार को नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफार्म अभियान के अंतर्गत स्टिकर लॉन्च कर अपनी व्हाट्सअप सहित अन्य की डीपी चेंज की।

अभियान संयोजक प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने जीएसटी की दरों में ऐतिहासिक परिवर्तन किया है इसी क्रम में नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफार्म अभियान के अंतर्गत गुरूवार को प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित सभी लोगों ने जीएसटी का स्टिकर लांच किया और अपनी डीपी चेंज की। जीएसटी की दरों में भारी कमी की जाने से आम जनमानस में उत्साह का वातावरण है। इसी वातावरण को देखते हुए भाजपा ने नेक्स्ट जेन. जीएसटी अभियान की शरुवात की है।

इस संबंध में जिला पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और विकास खंडों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धन्यवाद देने के विशेष सत्र बुलाएगी। प्रत्येक शक्ति केंद्र पर होर्डिंग लगवाएगी। जिले के सभी प्रमुख बाजारों में जीएसटी की दरों में कमी के संबंध में दुकानों पर स्टिकर लगना है, लाभार्थियों के वीडियो बनवाने, सभी पदाधिकारी और आमजनमानस को सोशल मीडिया की डीपी बदलवानी है। प्रत्येक विधानसभा स्तर पर व्यापारियों द्वारा विधानसभा सम्मेलन करवाना तथा प्रत्येक जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। जीएसटी की दरों में सुधारों की दिशा में एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इस कदम से सभी वर्गों को लाभ होगा। ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें कम हो जाएँगी। दुग्ध उत्पादों की दरों में भारी कमी की है। इस अभियान में पूर्व मंत्री एवं सांसद अनूप वाल्मीकि, विधायक नीरज बोरा, आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर हलवासिया, प्रोफेसनल प्रकोष्ट से ओपी मिश्रा और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो सूरज सोमवंशी देख रहे है ।
