Dainik Athah

भाजपा कार्यकारिणी बैठक में स्नातक एमएलसी चुनाव की रणनीति तय

अथाह संवाददातागाजियाबाद। भाजपा की स्नातक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय संयोजक (एमएलसी स्नातक) हरीश ठाकुर और महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने की।

महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कार्यकर्ताओं से सेवा पखवाड़े के अंतर्गत अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को उत्साहपूर्वक मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आगामी स्नातक चुनाव में रिकॉर्ड जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर स्नातक वोट बनवाने पर ध्यान देना चाहिए।

हरीश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले से लेकर वार्ड स्तर तक सभी को जिम्मेदारी देकर संगठनात्मक रचना के अनुसार कार्ययोजना बनानी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राथमिकता वोट बनवाने की होनी चाहिए ताकि पार्टी प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीत सके।

बैठक में महानगर संयोजक अशोक मोगा, सह संयोजक अश्वनी शर्मा, संजीव झा, अजय शुक्ला, डॉ. रिचा भदौरिया, विधानसभा संयोजक नवनीत मित्तल और ललित कश्यप समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में वर्ष 2023 तक के स्नातकों के अधिक से अधिक वोट बनवाने के अभियान को गति देने के निर्देश दिए गए।

बैठक के अंत में सदस्य विधान परिषद दिनेश कुमार गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और चुनावी सफलता के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *