Dainik Athah

100 से अधिक कंपनियां जो 20 से अधिक सेक्टर में देंगी रोजगार : नीरज सिंह

लखनऊ में 16-17 सितंबर को धूम मचाएगा ‘कौशल महोत्सव 2025

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी होंगे मुख्य आकर्षण

सौ से अधिक कंपनियां देंगी रोजगार के अवसर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ड्रोन टेक्नोलॉजी तक भविष्य की नौकरियों का होगा प्रदर्शन

इंडिया स्किल्स 2025 का पंजीकरण भी यहीं से शुरू

  अथाह ब्यूरो लखनऊ। कॉल्विन तालुकदार्स कॉलेज में 16 और 17 सितंबर को कौशल महोत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा। भाजपा नेता नीरज सिंह ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि इस आयोजन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

नीरज सिंह ने बताया कि इस महोत्सव में सौ से अधिक कंपनियां भाग लेंगी जो 20 से अधिक सेक्टर में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी। इनमें ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा, स्वास्थ्य सेवा, एयरोस्पेस और ग्रीन जॉब्स जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। यह महोत्सव दसवीं पास से लेकर पोस्टग्रेजुएट तक के उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा। इसमें 13 हजार से 20 हजार रुपये तक के मासिक पैकेज उपलब्ध होंगे, वहीं कुछ कंपनियां 20 से 25 हजार रुपये या उससे अधिक के पैकेज भी प्रदान करेंगी।

भविष्य की नौकरियों को प्रदर्शित करने के लिए महोत्सव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों को भी दिखाया जाएगा। इसके अलावा, इंडिया स्किल्स 2025 के लिए पंजीकरण की शुरुआत भी लखनऊ से की जाएगी, जिससे युवा प्रतिभाओं को विश्व प्रसिद्ध वर्ल्ड स्किल्स इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

नीरज सिंह ने बताया कि अगस्त 2025 तक 21 लाख से अधिक युवाओं को अपरेंटिसशिप के अवसर मिल चुके हैं। इस वित्तीय वर्ष में ही 41,940 से अधिक अपरेंटिस नियुक्त किए गए हैं और अब तक करीब 6,979 प्रतिष्ठान इस पहल से जुड़ चुके हैं। प्रेसवार्ता के दौरान लखनऊ महानगर भाजपा अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, रक्षामंत्री के सलाहकार राजेश स्वैका, एनएसडीसी के मुख्य वित्त अधिकारी ब्रिगेडियर विकास बत्रा और उप महाप्रबंधक विवेक शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

——=

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *