Dainik Athah

Ghaziabad News: ICDS Supplementary Nutrition Program का शुभारंभ

शासन की महत्वाकांक्षी योजना में ढिलाई बर्दाश्त नहीं :अस्मिता लाल

अथाह संवददाता, Ghaziabad । मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में सोमवार को आई0सी0डी0एस सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन प्रोग्राम की नवीन व्यवस्था अन्तर्गत जिला निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित हुई।

प्रदेश की बाल विकास परियोजनाओं में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार का उत्पादन एवं आपूर्ति राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कराये जाने से सम्बन्धित मानक संचालन प्रक्रिया से सभी अधिकारियों को विस्तार से अवगत कराया।

Ghaziabad

मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को  बताया कि आई0सी0डी0एस0 सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन प्रोग्राम की नवीन व्यवस्था के शुभारम्भ सोमवार से ड्राई टेक होम राशन स्कीम में आंगनबाडी केन्द्रों से वितरण शुरू करा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि आई0सी0डी0एस0 सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन प्रोग्राम की नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत प्रत्येक माह की 5 तारीख के वितरण दिवस को पोषण उत्सव के रूप में मनाते हुए ड्राई टेक होम राशन स्कीम से रेसिपी बनाने हेतु लाभार्थियों को मार्गदर्शित किया जायेगा। 

 जिला पोषण समिति के सुपरविजन में जिला कार्यक्रम अधिकारी/बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा क्रय किया जायेगा उसके बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय तक आपूर्ति कर लाभार्थी वर्ग को निर्धारित मानक के अनुसार आंगनबाडी कार्यक्रत्रियो के माध्यम से वितरित कराया जायेगा।

इसी श्रंखला में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के द्वारा विकास खण्ड रजापुर के ग्राम पंचायत भिक्कनपुर में आई0सी0डी0एस0 सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन प्रोग्राम की नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत टेक होम राशन का वितरण कर योजना का शुभ्भारम्भ किया गया।

विकास खण्ड लोनी में उपायुक्त ग्रामीण आजीविका मिशन गाजियाबाद तथा खण्ड विकास अधिकारी लोनी के द्वारा लाभार्थियों में पोषाहार का वितरण कर योजना का शुम्भारम्भ किया गया। विकास खण्ड मुरादनगर में ग्राम पंचायत मो0 कद्दीम, सिखैडा हजारी, फतेहपुर व सैंतली में ग्राम प्रधान, ए0डी0ओ0 एवं ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा पोषाहार का वितरण किया गया।

विकास खण्ड भोजपुर में खण्ड विकास अधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी के द्वारा पोषाहार का वितरण किया गया है। इस अवसर पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी सम्बंधित विभागो के जिला निगरानी समिति एवं जिला पोषण समिति के सदस्य एवं उपायुक्त ग्रामीण आजीविका मिशन, खाध एंव आपूर्ति विभाग के जिला पूर्ति अधिकारी के अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Ghaziabad News————————Ghaziabad News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *