Dainik Athah

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि का एनएसयूआई ने किया विरोध

– बाइक की निकाली अर्थी, ट्रैक्टर को रस्सी से खिंचा

गाजियाबाद। कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई ने डीजल पेट्रोल मूल्यवृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर धावा बोलते हुए कहा कि आए दिन डीजल पेट्रोल के रेट बढ़ाकर केंद्र सरकार ने आम जन को आर्थिक बोझ के नीचे दबाने का काम किया है।सोमवार को भी एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाइक की अर्थी निकाली वहीं ट्रैक्टर में रस्सी बांधकर हाथों से खिंच कर पेट्रोल, डीजल के मूल्यों में हुई बेहताशा वृद्धि का विरोध किया। राहुल शर्मा ने बताया कि आए दिन पेट्रोल-डीजल के दाम आसमा छू रहे है लेकिन मोदी सरकार आंखे बंद करें हुए बैठी हुई है। जनता को लूटने का काम किया जा रहा है। महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है, जबकि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। छात्र भी नोकरी के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे है। हमारे देश के पीएम नरेन्द्र मोदी जुमलेबाजी के अलावा कुछ भी जनता के पक्ष में निर्णय नहीं ले रहे है। पेट्रोल, डीजल मूल्यों में हो रही वूद्धि का एनएसयूआई विरोध करती है। जल्द ही सरकार को बढते हुए मूल्यों में गिरावट करनी चाहिए। वरना एनएसयूआई लोगों की आवाज बनकर आए दिन धरना प्रदर्शन करने पर विवश होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *