Dainik Athah

युवाओं में देशभक्ति की अलख जगाना समय की मांग: विजय बहादुर पाठक

“तिरंगा अभियान” हेतु जिला कार्यशाला सम्पन्न

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद महानगर द्वारा “हर घर तिरंगा – घर-घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने के लिए आज मॉडर्न कॉलेज, अर्थला, मोहन नगर में एक दिवसीय भव्य जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले भर से सैकड़ों कार्यकर्ता उत्साह के साथ जुटे और अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि विजय बहादुर पाठक ( भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा मात्र एक ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारी आत्मा, अस्मिता और आज़ादी की शान है। जब हर घर पर तिरंगा लहराएगा, तभी देश की एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना सर्वोच्च होगी। युवाओं को चाहिए कि वे इस भाव को लेकर आगे बढ़ें और समाज को जागरूक करें।

अध्यक्षता कर रहे मयंक गोयल भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कहा कियह अभियान केवल आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की चेतना है। हर बूथ, हर वार्ड, हर गली तक तिरंगे की गरिमा पहुँचे—यही लक्ष्य है। कार्यकर्ता इसे जन-आंदोलन बनाएं।कार्यशाला में अभियान की रणनीति, संगठनात्मक योजना, प्रचार-प्रसार के माध्यम, तथा जनसंपर्क के प्रभावशाली तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई।विशेष रूप से 11 से 15 अगस्त के बीच चलने वाले कार्यक्रमों—जैसे तिरंगा यात्राएं, झंडा वंदन, घरों पर ध्वजारोहण, और जनजागरूकता रैलियों की योजना पर विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, राजेंद्र यादव, सुशील गौतम, राजेश त्यागी, गोपाल अग्रवाल सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे।कार्यक्रम संयोजक संजयकांत शर्मा के कुशल नेतृत्व में कार्यशाला का समुचित संचालन हुआ, जबकि सह-संयोजक सचिन डेढ़ा एवं नितिन शर्मा ने संगठनात्मक व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई।कार्यशाला की सफलता में कार्यक्रम सह संयोजक सचिन डेढ़ा, नितिन शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *