Dainik Athah

शिव भक्तों की सुरक्षा एवं सुविधा का रखा जाएं विशेष ध्यान: जे. रविन्द्र गौड़

  • महापौर सुनीता दयाल अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने की शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा
  • कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम बनायें, ना हो कोई परेशान: दीपक मीणा

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
जनपद में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कमिश्नर आॅफ पुलिस जे. रविन्द्र गौड़, जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल द्वारा संयुक्त रूप से कांवड़ कन्ट्रोल रूम मेरठ रोड़ तिराहा व श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर स्थित कांवड़ कन्ट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कांवड़ मार्गों पर शिवभक्तों की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मेरठ रोड तिराहे पर नगर निगम गाजियाबाद द्वारा शिव भक्तों के उत्साहवर्धन हेतु पुष्प वर्षा का आयोजन किया गया, जिसमें महापौर सुनीता दयाल, कमिश्नर आॅफ पुलिस जे. रविन्द्र गौड़, जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की गयी।
कमिश्नर आॅफ पुलिस जे. रविन्द्र गौड़ ने कहा कि ह्लशिवभक्तों की सुरक्षा एवं सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए।ह्व उन्होंने पुलिस विभाग को विशेष सतर्कता बरतने व संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि ह्लकांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को पूरी तरह सुगम बनाना प्राथमिकता है, ताकि किसी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो।ह्व उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्गों की साफ-सफाई, रात्रि प्रकाश, पेयजल एवं चिकित्सा सुविधा जैसी व्यवस्थाओं में कोई कमी न रह जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ह्लकांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराना ही हमारा उद्देश्य है, और इसके लिए समस्त प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद है।ह्व
नगरायुक्त व मुख्य विकास अधिकारी ने भी सम्बन्धित विभागों को आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि कांवड़ यात्रा श्रद्धा, भक्ति और शांति के वातावरण में सम्पन्न हो सके।
इस दौरान जिला? प्रशासन, पुलिस विभाग, जीडीए, नगर निगम, सिविल डिफेन्स सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *