Dainik Athah

पुलिस आयुक्त ने एएलटी से गंगनहर तक कांवड़ मार्ग व शिविरों का किया निरीक्षण

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। 2
3 जुलाई को होने वाले जलाभिषेक से पहले पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है। शिव भक्त कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अधिकारी स्वयं मोर्चा संभाले हैं। शुक्रवार को पुलिस आयुक्त जे रविन्द्र गौड सड़क पर उतरे उन्होंने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ एएलटी से लेकर मुरादनगर गंग नहर तक कांवड़ मार्ग व कांवड़ शिविरों का निरीक्षण किया। शिविरों में कांवड़ियों के रुकने से लेकर भोजन आदि के बारे में जानकारी ली तथा शिविर में सुरक्षा के बन्दोवस्त दुरुस्त है या नहीं यह भी जानकारी की। इसके साथ ही उन्होंने शिविर संचालकों को जरूरी निर्देश दिए। कांवड़ मार्ग पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

मेरठ रोड पर गूंजने लगे बम भोले के जयकारे: दिल्ली हरियाणा नोएडा व अन्य शहरों को जाने वाले कांवड़ियों के जत्थे गाजियाबाद से गुजरने लगे हैं। मेरठ रोड पर लुभावनी कांवड़ के साथ अजब रंग दिख रहे हैं। तरह तरह की सजी कांवड़ आकर्षण का केंद्र बनी हैं। एक दम्पति अपनी छोटी सी शिवभक्त के साथ कांवड़ लाते दिखे तो एक जोड़ी अपनी तीन साल के बच्चे के साथ कंधे पर कांवड़ लेकर बिना किसी थकान के चले जा रहे थे। कांवड़ देखने वालों का भी जमावड़ा लगने लगा। वहीं दूसरी ओर रोड वन वे होने के कारण जगह जगह जाम की स्थिति बनी रही। एएलटी फ्लाई ओवर से राजनगर एक्सटेंशन तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। दूसरी ओर साईं उपवन के आगे पुलिस ने बेरिकेटिंग कर रखी थी मोहननगर की ओर जाने वाले वाहनों को दूसरी साइड से निकाला गया जिससे साईं उपवन के सामने जाम की स्थिति बन गई।

अलर्ट मोड पर पुलिस अफसर, एक दिन में पहुंचे 15 हजार कांवड़ियां
गाजियाबाद जिले में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी हैं। शुक्रवार को कादराबाद चेक पोस्ट व निवाड़ी गंगनहर की तरफ से 15 हजार कांवड़ियों का जिले में प्रवेश हुआ। शनिवार से यह संख्या और बढ़ेगी। बता दें कि शिवरात्रि से दो दिन पहले तो यह संख्या लाख तक पहुंचने से इनकार नहीं किया जा सकता। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। अधिकारी लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *