Dainik Athah

व्यवस्था संभालने के साथ-साथ शहर सजाने में जुटा निगम

बनाई गई शंकर भगवान की अद्भुत कलाकृति

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा कावड़ महोत्सव 2025 को सफल बनाने हेतु अधिकारियों के साथ पूरी योजना बनाई गई है जिसके क्रम में तेजी से कार्य चल रहा है गाजियाबाद नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग जहां साफ सफाई को लेकर अपनी कमर कस चुका है तथा कावड़ रूट पर पूर्ण रूप से सफाई का कार्य चल रहा है इसी क्रम में देखा जा रहा है नगर आयुक्त की निर्देश अनुसार कई स्थानों पर टीम के माध्यम से कलाकृति का कार्य कराया जा रहा है जिसमें मेरठ रोड तिराहे पर जाने वाले फ्लावर की दीवारों पर शंकर भगवान महादेव की कलाकृति बनाई गई है जो की नीले रंग से बनाई गई है जिसको देख सभी आने-जाने वाले शहर निवासी आनंदित हो रहे हैं गाजियाबाद नगर निगम के कार्य की प्रशंसा कर रहे है।

गाजियाबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार द्वारा बताया गया कावड़ महोत्सव 2025 वह बहुत ही शानदार और सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी लगे हुए हैं साफ सफाई के साथ-साथ शहर को सजाया भी जा रहा है इसी क्रम में प्राचीन मंदिर दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के सामने वाली दीवार पर पेंटिंग का कार्य कराया गया है जिसमें फूल पत्तियों की कलाकृति बनाई गई है इसके अलावा मेरठ रोड तिराहा जहां से गाजियाबाद की बाहर से भी लाखों की संख्या में कांवरिया पधारेंगे उनके स्वागत के लिए पूरे मार्ग पर लाइट का कार्य बेहतर किया गया है तथा मेरठ रोड तिराहे फ्लाईओवर पर शंकर भगवान की बहुत ही सुंदर अद्भुत कलाकृति भी बनाई गई है जो की आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

पुलिस प्रशासन तथा गाजियाबाद नगर निगम के अलावा कई सामाजिक संस्थाएं भी कावड़ यात्रा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं जिनके द्वारा गाजियाबाद नगर निगम का विशेष सहयोग किया जा रहा है तथा कावड़ रूट इस बार हर वर्ष की भांति शुभ अवस्थित रहेगा कावड़ महोत्सव 2025 को भव्यता देने के लिए गाजियाबाद नगर निगम के सभी विभाग तेजी से कार्य करते हुए दिखाई दे रहे है, मुख्य रूप से मेरठ रोड तिराहा जहां कावड़ कंट्रोल रूम भी बना है जहां से लाखों की संख्या में कावड़ यात्री का आवागमन रहेगा गाजियाबाद नगर निगम सफाई के साथ-साथ सुंदरता पर भी ध्यान देते हुए पेंटिंग का कार्य कर रहा है जो की सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *