गणेश चतुर्थी का व्रत भी सोमवार को ही रखा जाएगा।परिवार के कल्याण के लिए होता है शुभ योग शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र गाजियाबाद।सावन का पहला सोमवार बहुत ही शुभ है। सोमवार को प्रातः 6:48 बजे तक धनिष्ठा नक्षत्र है,जो शुभ योग बनाता हैं। इसके पश्चात शतभिषा नक्षत्र आएगा। जो अमृत सिद्धि योग बनाएगा। 27 लोगों में सर्वश्रेष्ठ योग हैं आयुष्मान योग। ये तीनों दुर्लभ योग हैं। सोमवार के दिन इन तीनों योगों में भगवान शिव की पूजा करने का संपूर्ण फल मिलता है।इन सब योगों में प्रातःकाल भगवान शिव को शुद्ध जल ,गंगाजल ,पंचामृत आदि से स्नान कराएं ।बिल्व पत्र चढ़ाएं। ओम नमः शिवाय, महामृत्युंजय मंत्र और शिव की स्तुति आदि करते हुए व्रत रखें ।फल मिष्ठान पंचमेवा आदि का भोग लगाएं।इस प्रकार पूरे दिन भगवान शिव की आराधना करते रहें मानसिक जाप करते रहे तो सोमवार की व्रत का सम्पूर्ण मिलेगा। इस दिन गणेश चतुर्थी का व्रत भी रहेगा।भगवान शिव और उनके पुत्र श्री गणेश जी दोनों का व्रत एक ही दिन है। इस व्रत करने से भगवान गणेश जी और भगवान शिव भक्तों के परिवार का कल्याण करेंगे। घर में सुख समृद्धि , धन-धान्य की प्राप्ति कराएंगे।
पंडित शिवकुमार शर्मा, ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु कंसलटेंट
