
अथाह संवाददाता
बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की पूज्य माताजी स्व. भाग्यवती देवी के निधन पर मंगलवार को भाजपा नेताओं का शोक-संवेदना हेतु बिजनौर स्थित उनके पैतृक गाँव हुर्र नगला, नगीना आगमन हुआ।

भाजपा नेता नीरज सिंह सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ग्राम निवास पहुँचे, जहां उन्होंने शोक-संतप्त परिजनों से भेंट कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, वरिष्ठ नेता बृजपाल तेवतिया, ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया, जितेंद्र नागर, सोनू राणा, सरदार भाटी, कर्मवीर शर्मा, कालीचरण पहलवान, शिवम चौधरी, मनोज गौतम, सुबोध ठाकुर, परमिंदर यादव, देवा प्रधान सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनमानस उपस्थित रहा।