अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा मंगलवार को प्रात: वार्ड-80, राजेन्द्र नगर, गाजियाबाद स्थित राम वाटिका पार्क एवं परशुराम पार्क का भ्रमण कर क्षेत्रीय नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया गया।
इस अवसर पर मंत्री सुनील शर्मा ने स्थानीय निवासियों से क्षेत्रीय समस्याओं, सुझावों एवं जनभावनाओं को गंभीरतापूर्वक सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनना एवं उनका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना प्रत्येक जनप्रतिनिधि का प्राथमिक दायित्व है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि शासन आमजन की सुविधा, सुरक्षा एवं समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और इस दिशा में जन संवाद जैसे कार्यक्रम प्रशासन को अधिक उत्तरदायी एवं संवेदनशील बनाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम नागरिकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने उत्साहपूर्वक अपने सुझाव एवं अनुभव साझा किए।