Dainik Athah

नगर आयुक्त हुए सख्त तो बढ़ी नालों की सफाई की रफ्तार, शहर को जल भराव से मिलेगी निजात

इंदिरापुरम क्षेत्र में नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाकर कराई गई सफाई: नगर स्वास्थ्य अधिकारी

गाजियाबाद। नालों की सफाई में हो रही हीलाहवाली पर नगरायुक्त ने तीखे तेवर दिखाते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। शहर में महा अभियान के रूप में निर्माण स्वास्थ्य तथा जलकल विभाग संयुक्त रूप से नालों की सफाई पर कार्य कर रहा है। जिसमें नगर आयुक्त द्वारा गठित की गई कमेटी द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैन्युअल तथा पोकलेन पासिंग मशीन जेसीबी के माध्यम से नालों की सफाई कराई जा रही है। जिसमें इंदिरापुरम क्षेत्र में आने वाले बड़े 12 नालों पर अवैध अतिक्रमण हटाते हुए नालों की सफाई का कार्य कराया गया। काला पत्थर के आसपास नालों तथा पुलियाओं की सफाई कराई गई, मोहन नगर क्षेत्र में शेष बचे नालों की सफाई 70% हो चुकी है, RRTS  द्वारा नाले पर पक्का निर्माण किया हुआ था जिस कारण सफाई में परेशानी बढ़ रही थी जिसको निगम की टीम द्वारा हटाकर सफाई कराई गई लगभग 8 टन सिल्ट निकाली गई, इसी क्रम में शहर में ऐसे नाले जो की पक्के निर्माण से ढके हुए हैं तथा अवैध अतिक्रमण बना हुआ है उनको पंचर करते हुए नालों की सफाई कराई जा रही है शहर में जल भराव से निजात मिल सके जलकल विभाग निर्माण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से कार्य कर रहा है ज़ोनल प्रभारी की भूमिका भी बनी हुई हैlनगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि 10 दिन के भीतर अधिकांश नालों की सफाई कर दी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *