Dainik Athah

लायंस अंतरंग क्लब नई दिल्ली ने राजनगर सेंट्रल पार्क में किया वृक्षा रोपण

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
लायंस अंतरंग क्लब नई दिल्ली द्वारा वृक्षारोपण का सबसे जरूरी और वांछित कार्यक्रम गाजियाबाद के सेंट्रल पार्क राजनगर में रविवार को सुबह 10 बजे आयोजित किया गया।
वृक्षा रोपण के दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए जैसा कि हाल ही में देखा गया है कि हमारे देश में बाढ़ और भूस्खलन के रूप में जो तबाही देखी गई है, वह वनों की कटाई का परिणाम है। इस प्रकार हम प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं, जो आज की जरूरत है। वृक्षारोपण पर्यावरण सुधार में बड़े पैमाने पर मदद करेगा जिससे प्रदूषण से भी राहत मिल सकेगी। इस कार्यक्रम की आयोजक मधु भल्ला चार्टर अध्यक्ष, संगीता त्यागी अध्यक्ष लायंस अतरंग क्लब नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया।

इस मौके पर सुनीती जैन, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, चार्टर सदस्य स्वाति त्यागी, राजनगर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष डीके गोयल, पूर्व अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता, अमरीश त्यागी महासचिव, प्रभाकर त्यागी कोषाध्यक्ष, मोदी व रवींद्र त्यागी चेयरमैन वॉटर एंड सैनिटेशन कमेटी बिल्डर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *