मोदीनगर में हापुड़ रोड का होगा चौड़ीकरण, 38.62 करोड़ रुपये होंगे खर्च
3.79 करोड़ रुपये अवमुक्त, सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने जताया सीएम योगी का आभार
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नया वर्ष 2026 की शुरूआत से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने मोदीनगर की जनता को तोहफा दिया है। लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग मोदीनगर- हापुड़ रोड चौड़ीकरण की मंजूरी मिलने के साथ ही इसके लिए पहली किस्त के रूप में 3.70 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गये हैं। अगले एक वर्ष में सड़क बनकर तैयार हो जायेगी।
बता दें कि सांसद डा. राजकुमार सांगवान एवं मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच लंबे समय से मोदीनगर हापुड़ रोड के चौड़ीकरण के लिए प्रयासरत थे। इसका कारण यह था कि जब से दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे बना है तब से इस रोड पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता विकास का पत्र साझा करते हुए कहा कि मोदीनगर- हापुड़ रोड के चौड़ीकरण का रास्ता अब साफ हो गया है। प्रमुख अभियंता विकास ने सड़क की मंजूरी के साथ ही पहली किस्त जारी करने की जानकारी दी है। इस सड़क को मोदीनगर में राज चौपले से लेकर 12.375 किमी चौड़ीकरण की मंजूरी प्रदान की गई है। इसके ऊपर पांच वर्ष के अनुरक्षण समेत 38 करोड़ 62 लाख छह हजार रुपये मंजूर किये गये हैं। इसके साथ ही पहली किस्त के रूप में 3. 79 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है।
मोदीनगर से हापुड़ तक वाहनों का आवागमन बड़ी संख्या में रहता है। वाहनों की अधिकता होने के कारण यहां पर हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको लेकर बागपत- मोदीनगर सांसद राजकुमार सांगवान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। सांसद ने मुख्यमंत्री को बताया था कि रोड को चौड़ा किए जाने की जरूरत है जिसके चलते लाखों लोगों को रोजाना इसका फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे। अब राज चौपला मोदीनगर से किल्होड़ा हापुड़ की सीमा तक 12.375 किमी रोड को चौड़ा किया जा सकेगा।
लोक निर्माण विभाग खंड 2 के अधिशासी अभियंता राम राजा ने बताया कि सड़क का चौड़ीकरण होगा तथा सड़क को दोनों तरफ दो दो मीटर तक चौड़ा किया जायेगा। यह कार्य एक वर्ष में पूरा हो जायेगा।
मोदीनगर- हापुड़ रोड के चौड़ीकरण की अनुमति मिल गई है। जल्द ही इसका टेंडर होने के बाद सड़क का निर्माण शुरू किया जायेगा। मोदीनगर में आरओबी निर्माण होने के कारण कुछ स्थान छोड़ते हुए निर्माण शुरू किया जायेगा। सड़क का चौड़ीकरण सड़क के दोनों तरफ दो दो मीटर होगा। पहले एक तरफ का चौड़ीकरण होगा, इसके बाद दूसरी तरफ का होगा। एक वर्ष में सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा हो जायेगा।
राम राजा, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग खंड 2 गाजियाबाद
मोदीनगर- हापुड़ रोड चौड़ीकरण की मंजूरी के लिए सीएम योगी का आभार:सांगवान

मोदीनगर- हापुड़ रोड पर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। जनता की मांग पर इस सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया गया था। उन्होंने चौड़ीकरण को मंजूरी प्रदान करने के साथ ही पहली किस्त भी जारी करवा दी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करता हूं।
डा. राजकुमार सांगवान, सांसद बागपत- मोदीनगर
जनता को राहत पहुंचाने के लिए विकास पुरुष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार: डा. मंजू शिवाच

दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे चालू होने के बाद से मोदीनगर- हापुड़ रोड पर यातायात बढ़ गया है तथा दुर्घटनाएं भी होती रहती है। सांसद डा. राजकुमार सांगवान एवं मैं स्वयं सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रयासरत थे। इसके लिए तब से प्रयासरत थी जतीन प्रसाद लोक निर्माण मंत्री थे। अब सड़क चौड़ीकरण को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार।
डा. मंजू शिवाच, विधायक मोदीनगर
