Dainik Athah

सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील शर्मा ने प्रात: भ्रमण एवं जनसंवाद कार्यक्रम का किया आयोजन

अथाह संवददाता
गाजियाबाद।
उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने रविवार को गाजियाबाद के करहेड़ा क्षेत्र स्थित सिटी फॉरेस्ट एवं पृथ्वीराज चौहान क्रीड़ा स्थल का प्रात: भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान मंत्री सुनील शर्मा ने क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी मूलभूत समस्याओं, आवश्यकताओं एवं विकास संबंधी सुझावों की जानकारी प्राप्त की। जन संवाद के अंतर्गत नागरिकों द्वारा जल निकासी, सड़कों की मरम्मत, पार्कों के रखरखाव तथा खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण इत्यादि विषयों को प्रमुखता से उठाया गया, जिन पर कैबिनेट मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।

सुनील शर्मा ने कहा कि जन सहभागिता के माध्यम से सुशासन एवं विकास की दिशा में ठोस पहल की जा रही है और प्रदेश सरकार नागरिकों से सीधे संवाद को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कृतसंकल्पित है। कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *