Dainik Athah

शहर को जाम-मुक्त बनाने की दिशा में निगम की कार्रवाई तेज, चिन्हित स्थलों का होगा ड्रोन सर्वे

वायु गुणवत्ता सुधार के लिए ट्रैफिक जाम का समाधान जरूरी: नगर आयुक्त

पहले चरण में मालीवाडा चौक और काला पत्थर मार्ग की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी


गाजियाबाद।
शहर को जाम-मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर निगम की टीम द्वारा शहर के पांच प्रमुख जामग्रस्त स्थलों पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इन स्थलों में मालीवाडा चौक (सिटी जोन), काला पत्थर मार्ग (इंदिरापुरम), सीआईएसएफ चौक (इंदिरापुरम), चौधरी मोड़ (सिटी जोन) और नागद्वार (मोहन नगर जोन) शामिल हैं।नगर आयुक्त ने बताया कि वायु गुणवत्ता सुधार के लिए केवल सड़कों पर पानी का छिड़काव, धूल नियंत्रण और ग्रीन बेल्ट का रखरखाव ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान भी उतना ही आवश्यक है।

इसी क्रम में एयर पॉल्यूशन एक्शन ग्रुप के सहयोग से सड़कों को जाम-मुक्त करने की कार्यवाही शुरू की गई है।प्रथम चरण में मालीवाडा चौक और काला पत्थर रोड पर ड्रोन सर्वे कराया जाएगा। ड्रोन सर्वे के माध्यम से इन क्षेत्रों के 500 मीटर के दायरे में यातायात की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाएगा। इसके आधार पर आवश्यक कट, यू-टर्न, अवैध अतिक्रमण हटाने और रेहड़ी-पटरी को व्यवस्थित करने जैसे निर्णय लिए जाएंगे। नगर निगम इस प्रक्रिया में यातायात विभाग के साथ भी समन्वय स्थापित करेगा।नगर आयुक्त ने डी-कंजेशन की कार्यवाही को गति देने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और चिन्हित स्थलों पर विस्तृत प्रेजेंटेशन देखा।

बैठक में ड्रोन सर्वे कराने का निर्णय लिया गया। आगामी सप्ताह में दो प्रमुख स्थलों पर ड्रोन सर्वे शुरू किया जाएगा, जिसके सफल होने के बाद शेष तीन स्थानों को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।नगर आयुक्त ने कहा कि इसके बाद शहर के अन्य प्रमुख जामग्रस्त क्षेत्रों को भी चिन्हित कर उन्हें जाम-मुक्त बनाने की कार्यवाही की जाएगी, जिससे यातायात व्यवस्था के साथ-साथ वायु गुणवत्ता में भी सुधार होगा। बैठक में एयर पॉल्यूशन एक्शन ग्रुप से पीयूष खत्री और ऋषभ भी उपस्थित रहे। नगर निगम द्वारा जनहित में की जा रही यह डी-कंजेशन कार्रवाई सराहनीय मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *