जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। शासनादेश के मद्देनजर माह के प्रथम व तृतीय शनिवार हो सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया जाता है। जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन एवं अध्यक्षता में जनपद की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मोदीनगर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 63 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिकायत का समयान्तराल में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन, एसडीएम अजीत सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एडीएम सिटी विकास कश्यप की अध्यक्षता में सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 50 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें मौके पर 07 शिकायतों का निरस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसडीएम राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में लोनी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान 47 शिकायतें प्राप्त हुई। मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार, पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।