अथाह संवाददाता, गाजियाबाद। महानगर में इन दिनों विकास कार्य धड़ल्ले से जारी है। कहीं पानी निकासी के लिए नालों का निर्माण हो रहा है तो कहीं लोगों के पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। लेकिन पानी की पाइप लाइन बिछाए जाने से सड़कों का सत्यानाश हो रहा है। विजय नगर क्षेत्र में भी एक तरफ नाले का निर्माण किया जा रहा तो दूसरी ओर सेक्टर 9 में पानी की पाइप लाइन बिछाई गई।
जिससे पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क पूरी तरह खराब हो गई है। फर्राटे भरते वाहनों से मिट्टी उड़ती है। सड़क उबड़ खाबड़ होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है सड़कों के खस्ताहाल होने से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नियमानुसार जिस फर्म को पानी की पाइप लाइन डालने का ठेका दिया जाता है उसे पाइप लाइन डालने के बाद सड़कों को दुरुस्त करने की भी जिम्मेदारी होती है। लेकिन यहां तो सड़कों की खुदाई करके पाइपलाइन डाल दी लेकिन सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया। सड़कों पर मिट्टी भरी पड़ी है, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है उसके अलावा स्कूटी और बाइक के गिरने का खतरा बना हुआ है।