- पुलिस विभाग और जिला प्रशासन मिलकर कांवड़ यात्रा को कराएंगे शांतिपूर्ण सकुशल सम्पन्न करायेंगे
- हर कांवड़िये की सेवा, सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है: जे.रविन्दर गौड
- कांवड़ यात्रा से सम्बंधित सभी कार्यों और व्यवस्थाओं को पहले से ही पूर्ण कर लें: दीपक मीणा

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस लाइन्स स्थित परमजीत हॉल में पुलिस आयुक्त जे.रविन्दर गौड़ और जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों की समन्वय समीक्षा बैठक आहूत हुई।बैठक के दौरान गाजियाबाद क्षेत्र में कांवड़ यात्रा मार्ग पर ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) द्वारा अपने—अपने क्षेत्रों में कांवड़ यात्रियों एवं जनता को होने वाली समस्याओं, सुरक्षा एवं असुविधाओं से अवगत कराया गया। कुछ जगह सड़कों को गड्ढ़ामुक्त कराने, जलभराव होने वाले क्षेत्रों में जलनिकासी की व्यवस्था करवाने, कई जगह पर पहले की अपेक्षा अतिरिक्त मोबाईल टॉयलेट लगवाने, अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था बढ़ाने, विशेष जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से ट्रांसफार्मरों की कवरिंग करवाने, लटकी हुई विद्युत तारों को ऊंचा करवाने, आवश्यकतानुसार एवं दुर्घटनाग्रस्थ स्थलों के दृष्टिगत नई जगहों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाने, बैरिकेडिंग को आवश्यकतानुसार मजबूत लगवाने, कांवड़ मार्ग से मदिरा/नशे की दुकाने हटवाने, मीट शॉप हटवाने, सीसीटीवी लगवाने, गुलर आदि के वृक्ष हटवाने जिससे कांवड़ यात्रियों को समस्या ना हो, झाड़ियां साफ करवाने, पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम की गुणवत्ता की जांच करते हुए लगवाने, मोदीनगर तहसील के पास बम्बा/ छोटा हरिद्वार/गंग नहर में सुरक्षा एवं सावधानी की दृष्टि से मजबूत बैरिकेडिंग करवाना, कांवड़ मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र करवाने या कांवड़ यात्रा की व्यवस्था के अनुरूप करवाना साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था को सही रखने सहित अन्य बिन्दुओं पर क्षेत्रवार चर्चा हुई। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि हम सम्बंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कांवड़ यात्रा के दौरान सफाई—व्यवस्था, पेयजल, मोबाईल टॉयलेट आदि की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखेंगे।पुलिस आयुक्त जे.रविन्दर गौड़ द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पुलिस विभाग और जिला प्रशासन मिलकर कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण सकुशल सम्पन्न करायेंगे। कांवड़ यात्रा के दौरान रात्रि के समय हर वाहन चालक की एल्कोमीटर टेस्ट करें जिससे कि कोई दुर्घटना ना होने पाएं। ड्यूटी के दौरान शालीनता और सकारात्मकता के साथ अपने दायित्वों को निभायें। हर कांवड़िये की सेवा, सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रहे कि जब तक आपका कोई रिपेलेसमेंट नहीं आता तब तक आप अपनी ड्यूटी पर बने रहें।कांवड़ मार्ग को गड्ढ़ामुक्त बनाते हुए विद्युत व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था का कार्य पूर्ण करते हुए कांवड़ मार्ग को सुन्दर बनायें। सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत विभाग विद्युत खम्भों पर लगभग 5 फीट तक प्लास्टिक से कवरिंग करें। बैठक में पुलिस विभाग से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून-व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय कल्पना सक्सेना, पुलिस उपायुक्त नगर/मुख्यालय धवल जायसवाल, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिण्डन निमिष पाटिल, पुलिस उपायुक्त ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात/निर्वाचन सच्चिदानन्द, अपर पुलिस उपायुक्त सुरक्षा/प्रोटोकॉल/ कार्यालय/ डायल- 112 आनन्द कुमार अपर पुलिस उपायुक्त अपराध/महिला अपराध पीयूष कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं जिला प्रशासन से मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, एडीएम सिटी विकास कश्यप, सभी उपजिलाधिकारी, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जायसवाल सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।