Dainik Athah

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने 18 और 24 मीटर चौडी बंधा रोड को नूर नगर से जोडने वाली सडक के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

  •  प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने रोड के निर्माण में गति लाने के दिए निर्देश 
  •  प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा सड़क निर्माण से क्षेत्र में मिलेगी बेहतर यातायात सुविधा।

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बंधा रोड को नूरनगर से जोडने वाली 18 और 24 मीटर रोड के निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जीडीए उपाध्यक्ष ने रोड के निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोड के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद निश्चित तौर से राजनगर एक्सटेंशन  और आस-पास के एरिया के लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि दोनों रोड की भूमि के क्रय व निर्माण पर 42 करोड़ की लागत आएगी। इन रोड के निर्माण कार्य की शुरुआत क्षेत्र के किसानों की सहमति प्राप्त होने के बाद हो सकी है।

इस दौरान अभियंत्रण अनुभाग के अधिकारियों के द्वारा प्राधिकरण उपाध्यक्ष को अवगत कराया गया कि बरसात से पूर्व मिटटी भराई एवं संघनन (compaction) का कार्य किया जा रहा है,ताकि बाद में पक्की रोड का  निर्माण कार्य सुचारू हो सकें। इस परियोजना पर कुल 42 करोड रूपए खर्च किए जाएंगे,जिसमें से लगभग 32 करोड रूपए का भुगतान किसानों को प्रतिकर के रूप में किया जाएगा। इन सडकों में 18 मीटर चौडी रोड की लंबाई लगभग 750 मीटर तथा 24 मीटर चौडी सडक की लंबाई लगभग 350 मीटर होगी। उल्लेखनीय है कि यह एक ऐसा गांव है जहां 100  प्रतिशत  किसानों ने अपनी भूमि सडक निर्माण के लिए स्वेच्छा से देने पर सहमति जताई है। हाल ही में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में  आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसानो से भूमि क्रय सर्किल रेट के दुगने मूल्य पर सहमति के आधार पर किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *