Dainik Athah

कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों संग समन्वय गोष्ठी

3 कंट्रोल रूम,12 सब कंट्रोल रूम रखेंगे कांवड़ यात्रा पर नजर

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने और कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था एवं रूट डायवर्जन के संबंध में कमिश्नरेट गाजियाबाद के सीमावर्ती राज्यों एवं सीमावर्ती जनपदों के पुलिस अधिकारियों के साथ बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परमजीत हाल में एक अहम समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कावड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले प्रमुख बिंदुओं एवं प्रमुख मार्गों पर किए जाने वाले रूट डायवर्जन के बारे में पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया। मुख्य मार्गों पर कांवड़ियों के आवागमन को देखते हुए हल्के एवं बाहरी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों के संबंध में आपस में जानकारी साझा की गई। कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया। यात्रा परंपरागत मार्गो से ही निकाले जाने के दिशा निर्देश दिए गए। बेहतर संचार व्यवस्था के लिए कमिश्नरेट गाजियाबाद में तीन कंट्रोल रूम, एक यातायात कंट्रोल रूम तथा 12 सब कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे।

वाहनों के डायवर्जन के संबंध में अवगत कराने के लिए संकेत चिन्ह युक्त बोर्ड लगाए जाएंगे ट्रैफिक डायवर्जन से अवगत कराने के लिए समय-समय पर संबंधित राज्यों जनपदों की पुलिस द्वारा मीडिया के माध्यम से ट्रेफिक एडवाइजरी जारी किए जाने के संबंध में सभी को अवगत कराया गया।गोष्ठी में संयुक्त पुलिस आयुक्त पूर्वी दिल्ली विजय कुमार, एडिशनल पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस आयुक्त यातायात जोन एक दिल्ली मोनिका भारद्वाज, राजीव नारायण मिश्रा अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था गौतम बुद्ध नगर, पुलिस उपायुक्त शाहदरा दिल्ली ,पूर्वी दिल्ली पुलिस आॅफ आयुक्त नॉर्थ ईस्ट दिल्ली पुलिस उपयुक्त यातायात पूर्वी रेंज दिल्ली पुलिस उपयुक्त यातायात गौतम बुद्ध नगर, पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ, बुलंदशहर नगर गाजियाबाद डीसीपी ट्रांस हिंडन, डीसीपी ग्रामीण,अपर पुलिस अधीक्षक बागपत,अपर पुलिस अधीक्षक हापुड़,सहायक पुलिस आयुक्त शाहदरा क्षेत्राधिकारी गढ़ हापुड़,दिल्ली गाजियाबाद की सीमावर्ती क्षेत्र के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *