अथाह संवाददाता
मोदीनगर। मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच के पति, जीवन अस्पताल मोदीनग के निदेशक एवं वरिष्ठ सर्जन डा. देवेंद्र शिवाच का जन्म दिन मोदीनगर में धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर दैनिक अथाह के संपादक अशोक ओझा, मोदीनगर नगर पालिका के चेयरमैन विनोद जाटव वैशाली, निवाड़ी नगर पंचायत चेयरमैन अनिल त्यागी, पूर्व चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, समाजसेवी मनोज शर्मा, सत्येंद्र त्यागी, सभासद सोनू समेत सैकड़ों लोगों ने बुके भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर तथा केक काटकर डा. देवें शिवाच को जन्म दिन पर बधाई दी। इस मौके पर विधायक डा. मंजू शिवाच भी उपस्थित रही।






