Dainik Athah

गरीब-मजदूर व किसानों का समर्पित रहा पं. प्यारेलाल शर्मा का जीवन: सुरेन्द्र कुमार (मुन्नी)

  • बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में प्यारेलाल शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे शहर वासी 
  • पूर्व विधायक स्व. प्यारेलाल शर्मा का 100वां जन्मदिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
 शहीद प्यारेलाल शर्मा जन विकास परिषद की ओर से सोमवार को गाजियाबाद में पूर्व विधायक एवं जननेता स्वर्गीय पंडित प्यारेलाल शर्मा का 100वां जन्मदिवस श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनाया गया। भले ही मौसम ने रुकावट डालने की कोशिश की, लेकिन तेज बारिश के बावजूद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक और साहित्यिक जगत की हस्तियों ने भाग लिया और स्व. शर्मा को याद किया।

कार्यक्रम के दौरान स्व. शर्मा के पुत्र और पूर्व विधायक पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी भावुक हो उठे। उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि स्व. प्यारेलाल शर्मा मेरे सिर्फ पिता नहीं, बल्कि मेरे राजनैतिक गुरु भी थे। उनके सिद्धांत, विचार और संघर्षशील जीवनशैली आज भी मुझे प्रेरित करती है। मैं आज भी उन्हीं के बताए रास्ते पर चलने की कोशिश करता हूं।

उन्होंने कहा कि पंडित प्यारेलाल शर्मा ने अपने जीवन का हर पल गरीबों, किसानों और मजदूरों की सेवा को समर्पित किया। वह जनसेवा के लिए प्रतिदिन साइकिल पर निकलते थे और शहर के कोने-कोने में जाकर लोगों की समस्याएं सुनते और उनका समाधान करते। उन्होंने राजनीति को कभी सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम माना।

इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. शर्मा के योगदान को याद करते हुए कहा कि वह एक जननायक, कर्मयोगी और सच्चे समाजसेवी थे, जिन्होंने गाजियाबाद को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने स्वर्गीय प्यारेलाल शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में मालीवाडा में शहीद प्यारे लाल शर्मा पार्क में पूर्व विधायक शहीद प्यारे लाल शर्मा की प्रतिमा पर चौधरी तेजपाल सिंह, चौधरी अजय वीर सिंह, रविंद्र चौहान, दिनेश शर्मा, राकेश प्रमुख, बीके शर्मा हनुमान, बोबी पंडित, अरूण शर्मा, इकबाल वहीद, इमरान खान, समीर मिर्जा, मौमीन खान, अमान खान, अदनान खान, जगलान खान, लालचंद शर्मा, संजय त्यागी, सुनील गुप्ता, पत्रकार राजकुमार राणा, अशोक शर्मा, तोषिक कर्दम, रविन्द्र चौहान, अनिल चौधरी, मनोज पंडित, गोपीचंद प्रधान, पूर्व मेयर आशु वर्मा, नसीम खान, नरेन्द्र राठी, संजीव अरोडा, तेजपाल चौधरी, प्रेम प्रकाश चीनी, वीरेन्द्र कंडेरे, सुभाष शर्मा, जाकिर सैफी, अजय वीर चौधरी, इमरान रिजवान, राहुल चौधरी, ओमदत्त शर्मा, नरेन्द्र भारद्वाज, जगत चौधरी, राजेन्द्र तितौरिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।  स आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि सच्चे जनसेवक का नाम समय बीतने के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *