पार्षद पहुंचे विधायक अजीत पाल त्यागी के कार्यालय, बुके भेंट कर जताया आभार
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम बोर्ड में बढ़े हुए हाऊस टैक्स को सर्व सम्मति से निरस्त करने के बाद दर्जनों पार्षद एकत्र होकर मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी के कार्यालय पर पहुंचे और बुके भेंट कर उनका आभार जताया।

सोमवार को बोर्ड बैठक के दौरान विधायक अजीत पाल त्यागी ने जन प्रतिनिधियों की तरफ से सबसे पहले मोर्चा संभाला और उन्होंने खुलकर हाऊस टैक्स में नगर निगम द्वारा की गई वृद्धि का विरोध किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम जिन क्षेत्रों में हाऊस टैक्स की वसूली नहीं कर रहा है वहां से वसूली की जाये। इसके साथ ही बड़े बड़े व्यावसायिक कॉप्लैक्स जहां पर कम टैक्स लगाया गया है, जबकि उनके ऊपर निर्धारित से कम टैक्स लगाया गया है। उन्होंने कहा जनता को लुटने नहीं दिया जायेगा।
बोर्ड बैठक समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में पार्षद अजीत पाल त्यागी के कार्यालय पर पहुंचे और उनके जिंदाबाद के नारे लगाये। इसके साथ ही उनका बुके भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर पार्षदों ने कहा कि विधायक अजीत पाल त्यागी ने इस प्रकार बैटिंग की जैसे सचिन तेंदुलकर जीत की नींव रखकर चले जाते हैं।
