Dainik Athah

इंदिरापुरम विस्तार योजना में जल्द आवंटियों को मिल सकेगा कब्जा

  • योजना में  ड्रेनेज ,सीवरेज,पानी की लाइनें डालने का कार्य हुआ पूरा
  • योजना के रिक्त भूखंडों की जल्द प्राधिकरण निकालेगा नीलामी की स्कीम 

गाजियाबाद । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा धरातल पर साकार की जा रही इंदिरापुरम विस्तार योजना मे आवंटी जल्द कब्जा प्राप्त कर सकेंगे। जिनके द्वारा हाल में प्राधिकरण की नीलामी प्रक्रिया के दौरान भूखंड खरीदे है। इसके लिए प्राधिकरण के अभियंत्रण अनुभाग के द्वारा भूमिगत पानी की लाइने एवं सीवर बिछाने के अलावा नाली और नाले के निर्माण कार्य काफी हद तक पूरा कर लिया गया है। एक बडे हिस्से में सडक का भी निर्माण कार्य हो गया है,केवल सीसी किया जाना है,जो कि बरसात के बाद आरंभ किया जाएगा।

इंदिरापुरम विस्तार में विकास का कार्य तेजी के साथ पूरा हो सकें,इसके लिए समय से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थीं। लगभग तीन करोड की लागत से विकास का कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ साथ श्मशान घाट के आसपास भी दीवार के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।

प्राधिकरण के द्वारा जल्द रिक्त भूखंडों की भी योजना निकाली जाएगी। जीडीए के द्वारा हाल में जो योजना निकाली गई थीं,उसमे चार भूखंड विक्रय किये जा चुके है। भूखंडों को नीलामी के माध्यम से बेचे जाने की प्रक्रिया के दौरान रिजर्व प्राइस 2 लाख चार हजार रूपए रखा गया था,जबकि नीलामी के दौरान रेट 2 लाख 80 हजार रूपए तक बोली लगाई गयी  थी। इंदिरापुरम विस्तार में जिस जमीन पर ये योजना निकाली गई है, एक समय में 34,544 वर्ग मीटर का भूखंड ग्रुपहॉउसिंग् के लिए प्रस्तावित किया गया था,अनेकों बार इस ग्रुप हाउसिंग के लिए प्रस्तावित किए गए भूखंड को नीलाम नहीं किया जा सका था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *