Dainik Athah

थाने के बाहर युवक को गोलियों से भूना, पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी सहित तीन दरोगा किए सस्पेंड

अथाह संवाददाता
मुरादनगर।
पुलिस आयुक्त की मेहनत पर बुधवार रात अपराधियों के बुलंद हौसलों ने पानी फेर दिया। अपराधियों ने बेखौफ होकर थाने के बाहर एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत की नींद सुला दिया। घटना बुधवार रात करीब 11 बजे मुरादनगर थाने के बाहर की है जहां  शिकायत करने आए 32 वर्षीय युवक रवि शर्मा की मोंटू ने गोली मारकर हत्या कर दी  पुलिस आयुक्त जे रविन्द्र गौड़ ने मुरादनगर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह तोमर,रात्रि ड्यूटी अधिकारी उप निरीक्षक सुबेसिंह और सम्बन्धित बीट ऑफिसर एसआई मोहित सिंह को निलंबित कर दिया।कार हटाने को लेकर हुआ था विवाद बुधवार रात करीब 11 बजे गांव रावली में सड़क पर रोकी गई कार हटाने की मामूली बात से यह विवाद शुरू हुआ था, जिसके बाद आरोपियों द्वारा पहले मृतक के घर के बाहर गोली चलाई गई।. इसके बाद घटना की शिकायत करने थाने पहुंचे युवक की थाने के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अब हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है। 


मृतक के पिता ने क्या बताया?
मृतक के पिता रविन्द्र शर्मा के अनुसार, बुधवार को वह अपनी भतीजी को कार से लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान वह गांव के बाहर सड़क पर खड़े थे। तभी गांव के ही मोंटू और अजय नाम के दो युवकों से कार हटाने को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। रवि के पिता ने समझाया कि वे भतीजी को पिक करने आए हैं और दोनों युवक सड़क के किनारे से निकल सकते हैं।. इसी बात पर दोनों आरोपी भड़क गए और वहां से धमकी देकर चले गए।
आरोप है कि विवाद के चलते पहले दोनों युवकों ने रवि शर्मा के घर के बाहर फायरिंग की, दो गोलियां घर के गेट पर लगीं। घटना से डरे-सहमे रवि शर्मा अपने पिता और कुछ अन्य लोगों के साथ मुरादनगर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। परिजनों के अनुसार, जब रवि थाने के बाहर खड़ा था, तभी आरोपी मोंटू और अजय बाइक से वहां पहुंचे और थाने के गेट के सामने ही रवि पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दो गोलियां रवि को लगीं, जबकि उसके साथी बाल-बाल बच गए. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गंभीर हालत में रवि को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोप है कि मौके पर कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे लेकिन हत्यारे, हत्या कर वहां से फरार हो गए। 
घटना के बाद मृतक रवि के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।. मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे सपा नेता और साहिबाबाद क्षेत्र से पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे पुलिस की आंखों में आंखें डालकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।. पहले फायरिंग, फिर थाने के बाहर हत्या, यह पुलिस की विफलता का बड़ा उदाहरण है.” उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों पर तुरंत अंकुश लगाना होगा।

मृतक के भाई ने क्या कहा
मृतक के भाई विकास शर्मा ने बताया कि झगड़ा कार हटाने को लेकर था, लेकिन बात हत्या तक पहुंच गई. पहले घर पर गोली चलाई, फिर थाने के बाहर भाई को मार डाला।
क्या कहना है डीसीपी ग्रामीण का
घटना के संबंध में डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि विवाद रात करीब 8 बजे शुरू हुआ।. इसके बाद आरोपियों ने मृतक के घर के बाहर गोली चलाई। जब देर रात मृतक रवि शर्मा अपने साथियों और परिवार के कुछ लोगों के साथ FIR दर्ज कराने थाने पहुंचा, तो परिवार के कुछ सदस्य थाने के अंदर थे, जबकि अन्य बाहर इंतजार कर रहे थे।. इसी दौरान, रवि शर्मा और उसके साथ वालों को आरोपी हमलावर थाने से कुछ दूरी पर नजर आए। उन्हें पकड़ने के लिए रवि सड़क पार कर थाने के बाहर पहुंचा, तभी आरोपियों ने उसे गोली मार दी। डीसीपी तिवारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए तेजी से तलाश शुरू कर दी गई है।
थाना प्रभारी सहित दो अन्य दरोगा सस्पेंडपरिजनों ने शव थाने के गेट पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया । महिलाओं की मांग है आरोपियों के घर पर बुलडोजर चले और एनकाउंटर किया जाए। उनका कहना है कि जैसा हमारा मरा है, वैसे ही आरोपी का भी एनकाउंटर होना चाहिए। । पुलिस आयुक्त ने मुरादनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर, रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक सूबे सिंह और संबंधित बीट पुलिस ऑफिसर उपनिरीक्षक मोहित सिंह को निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *